समधन संग इश्क़ में डूबा बाप, विरोध करने पर पत्नी को ज़िंदा जलाया!
अलीगढ़ में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक अधेड़ शख्स का अपनी ही बेटी की सास से अफेयर चल रहा था. दोनों डेट पर भी जाते थे. पत्नी ने विरोध किया तो उस पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. दो महीने पहले जहां एक सास अपने दामाद संग भाग गई थी, वहीं अब ताजा मामला इससे भी अजीब है. इस बार एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति पर अपनी ही बेटी की सास के साथ अवैध संबंध बनाने और पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश का आरोप लगा है.
मामला अलीगढ़ के गांधीपार्क थाना क्षेत्र के धनीपुर इलाके का है. यहां शनिवार को यशोदा नाम की महिला संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गई. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. झुलसी महिला ने पुलिस को बयान देते हुए अपने पति और अपनी बेटी की सास (समधन) पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया है.
बेटी ने भी लगाए रिश्तों पर गंभीर आरोप
यशोदा की बेटी ने भी पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके पिता और उसकी सास के बीच लंबे समय से अवैध संबंध हैं. बेटी के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद ही उसके पिता और सास के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं. कई बार दोनों को डेट पर जाते हुए भी देखा गया. बेटी ने दावा किया कि मां यशोदा इन संबंधों का लगातार विरोध कर रही थीं, जिससे घर में अक्सर झगड़े होते थे.
एक साल पहले हुई थी बेटी की शादी
जानकारी के मुताबिक, यशोदा की बेटी की शादी एक साल पहले नगला मान सिंह के एक युवक से हुई थी. तभी से यशोदा के पति और समधन के बीच मेलजोल बढ़ता चला गया. शनिवार सुबह इसी मसले को लेकर यशोदा और उनके पति के बीच जमकर बहस हुई. तभी अचानक आग लगने की घटना हुई. महिला के भाई और बेटी का आरोप है कि पति ने समधन के साथ मिलकर जानबूझकर यशोदा पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया.
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी पकड़ से बाहर
पुलिस ने पीड़िता के बयान और बेटी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. गांधीपार्क थाने के इंस्पेक्टर के अनुसार, प्राथमिक जांच में मामला गंभीर प्रतीत हो रहा है. फिलहाल आरोपी पति और समधन फरार हैं. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है. महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. अधिकारियों का कहना है कि आरोप सही पाए जाने पर दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दोहराया गया रिश्तों का शर्मनाक ट्रेंड
अलीगढ़ में दो महीने पहले भी एक सास अपने ही दामाद के साथ भाग गई थी, जिससे शहरभर में चर्चाएं तेज हो गई थीं. अब ये दूसरा मामला सामने आकर एक बार फिर से रिश्तों की मर्यादा पर सवाल खड़ा कर रहा है. पुलिस की तफ्तीश से साफ होगा कि यशोदा को जलाने के पीछे वाकई अवैध संबंधों का एंगल था या कोई और वजह.


