Goa बीच पर विदेशी महिलाओं के साथ बदसलूकी, मनचलों ने जबरन खिंचवाई फोटो...वीडियो हुआ वायरल
गोवा के एक बीच पर भारतीय युवकों द्वारा विदेशी महिलाओं के साथ की गई बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में युवक जबरन सेल्फी और तस्वीरें लेते दिखाई देते हैं, जबकि महिलाएं मना करती हैं. इस घटना ने लोगों में गुस्सा भड़का दिया है.

गोवा : गोवा, जिसे भारत का “बीच पैराडाइज” कहा जाता है, एक ऐसी जगह है जहां हर साल लाखों भारतीय और विदेशी सैलानी छुट्टियां बिताने आते हैं. शांत समुद्र, रेत पर टहलते लोग और खुली फिज़ाओं का आनंद लेने वाले पर्यटक इस जगह की पहचान हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने गोवा की इस खूबसूरत छवि पर धब्बा लगा दिया है. इस वीडियो में कुछ भारतीय पर्यटक विदेशी महिलाओं के साथ बेहद अशोभनीय व्यवहार करते दिखाई दे रहे हैं, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया है.
वीडियो में दिखी लड़कों की शर्मनाक हरकत
गोवा के अरोम्बोल बीच पर घूमने गए कुछ देशी पर्यटक विदेशी महिला पर्यटक को देखकर सेल्फी लेने लगे। विदेशी महिलाए इस दौरान असहज महसूस कर रही थी। उसी वक्त एक अन्य व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो सामने आने पर वे पर्यटक उलझने की कोशिश करने लगे।
कृपया इस मामले का संज्ञान… pic.twitter.com/QVUaAlYGWi— Ilyas (@Ilyas_SK_31) November 4, 2025
महिलाएं बार-बार उन्हें मना करती रहीं, हाथ हटाने और दूरी बनाए रखने को कहती रहीं, लेकिन उन युवकों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. वे लगातार छेड़खानी भरे तरीके से उनके पास आते रहे, जिससे महिलाएं असहज महसूस करने लगीं.
वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स को मिली धमकी
इस बीच, वहां मौजूद एक भारतीय पर्यटक ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. जब उन मनचलों को यह पता चला कि उनकी हरकतें कैमरे में कैद हो रही हैं, तो वे तुरंत उस व्यक्ति की ओर बढ़े. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि युवक गालियां देते हैं और उसे वीडियो डिलीट करने की धमकी देते हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर उसने वीडियो डिलीट नहीं किया तो परिणाम भुगतने होंगे. वीडियो बनाने वाला व्यक्ति उन्हें शांत करने की कोशिश करता है और कहता है कि वह सिर्फ सबूत के तौर पर यह रिकॉर्डिंग कर रहा है.
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. हजारों यूज़र्स ने इस घटना की निंदा करते हुए लिखा कि “ऐसे लोगों की वजह से भारत की मेहमाननवाजी पर सवाल उठते हैं.” कई यूज़र्स ने गोवा पुलिस से कार्रवाई की मांग की और कहा कि इन युवकों की पहचान कर सख्त सजा दी जानी चाहिए. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि विदेशी पर्यटक भारत आने से हिचकिचाने लगते हैं क्योंकि ऐसी घटनाएं देश की साख को ठेस पहुंचाती हैं.
प्रशासन और जनता से अपील
यह घटना न केवल गोवा की साख बल्कि पूरे भारत की छवि पर बुरा असर डालती है. ऐसे मामलों में प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही समाज को भी यह समझना होगा कि पर्यटकों के प्रति सम्मान और सुरक्षा देना हर भारतीय की जिम्मेदारी है. देश की “अतिथि देवो भवः” परंपरा तभी सच्चे अर्थों में कायम रह सकती है जब हम हर अतिथि के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें और ऐसी घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं.


