गणतंत्र दिवस का सबसे प्यारा पल: छोटी बच्ची के हाथों से गिरा तिरंगे, तब ऑटो चालक ने जीत लिया दिल

गणतंत्र दिवस पर वायरल हुए एक वीडियो में ऑटो चालक सड़क पर गिरे तिरंगे को सम्मान से उठाकर बच्ची को लौटाता दिखा. यह छोटा सा पल सोशल मीडिया पर सच्ची देशभक्ति और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का प्रतीक बन गया.

Shraddha Mishra

कभी-कभी रोजमर्रा की जिंदगी में घटने वाली छोटी-सी घटनाएं दिल को इतनी गहराई से छू जाती हैं कि वे लंबे समय तक याद रह जाती हैं. 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसा ही एक साधारण लेकिन बेहद भावुक पल सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का दिल जीत लिया. यह घटना न तो किसी बड़े मंच की थी और न ही किसी खास समारोह की, बल्कि सड़क पर चलते एक आम सफर के दौरान घटी, जिसने देशभक्ति और सम्मान की असली भावना को उजागर कर दिया.

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अनन्या सिंह नाम के एक यूजर द्वारा शेयर किया गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची कार की खिड़की से बाहर झुककर खुशी-खुशी छोटा सा भारतीय तिरंगा लहरा रही है. बच्ची के चेहरे पर मासूम उत्साह साफ झलकता है. जैसे ही कार आगे बढ़ती है, अचानक वह झंडा उसके हाथ से छूटकर सड़क पर गिर जाता है. उस पल के लिए माहौल थोड़ा ठहर सा जाता है.

ऑटो चालक की समझदारी और सम्मान

इसके बाद जो हुआ, उसने इस वीडियो को खास बना दिया. अनन्या सिंह के साथ सफ़र कर रहे ऑटो चालक ने बिना एक पल गंवाए वाहन रोक दिया. वह तुरंत नीचे उतरा, सड़क पर गिरे तिरंगे को उठाया और बड़े सम्मान के साथ उसे साफ किया. फिर वह झंडा बच्ची को वापस सौंप देता है. इस पूरे दौरान उसके चेहरे पर गंभीरता के साथ-साथ गर्व भी साफ नजर आता है.

जैसे ही बच्ची को तिरंगा वापस मिलता है, उसके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान फैल जाती है. वह फिर से पूरे उत्साह के साथ झंडा लहराने लगती है. इस दृश्य में सिर्फ बच्ची ही नहीं, बल्कि ऑटो चालक के चेहरे पर भी संतोष और खुशी की झलक दिखाई देती है. यह छोटा सा पल अपने आप में बहुत बड़ा संदेश दे जाता है.

अनन्या सिंह ने बताया अनुभव

अनन्या सिंह ने इस वीडियो के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा कि यह उनके लिए गर्व और भावुकता से भरा पल था. उन्होंने बताया कि जैसे ही तिरंगा नीचे गिरा, ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोकी, झंडे को उठाया, साफ किया और बेहद प्यार से बच्ची को लौटा दिया. इस पूरे पल ने उनके दिल को छू लिया.

सोशल मीडिया पर भावुक प्रतिक्रियाएं

गणतंत्र दिवस के आसपास सामने आए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खासा असर डाला. लोगों ने इसे सच्ची देशभक्ति का उदाहरण बताया. कई यूजर्स ने लिखा कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान दिखाने का यह तरीका किसी भी बड़े भाषण से ज्यादा प्रभावशाली है.

एक यूजर ने लिखा, “यह वाकई बहुत प्यारा और भावुक पल है.” दूसरे ने कहा, “हमारे तिरंगे के लिए ऐसा सम्मान देखकर दिल खुश हो गया.” वहीं एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “यही है अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने का सही तरीका.”

Disclaimer: JBT News इस वीडियो या इसमें दी गई जानकारी का कोई दावा नहीं करता है. यह समाचार सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध वीडियो और यूजर द्वारा साझा किए गए अनुभव के आधार पर तैयार किया गया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag