मैं जिंदा हूं,न गर्दन टूटी न मरी... शोरूम से THAR कुदाने वाली महिला आई सामने, किया बड़ा खुलासा
पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार स्थित शोरूम में महिला द्वारा खरीदी गई महिंद्रा थार पहली मंज़िल से गिर गई. सोशल मीडिया पर हादसे को लेकर फर्जी खबरें वायरल हुईं, जिनमें महिला की मौत तक का दावा किया गया. लेकिन महिला पवार ने खुद सामने आकर इन खबरों को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं. लोगों से अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की.

Mahindra Thar Showroom Accident : पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार में हाल ही में हुई एक अजीबोगरीब घटना ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. एक महिला द्वारा महिंद्रा थार खरीदने के कुछ ही देर बाद कार का शोरूम की पहली मंजिल से गिर जाना न केवल चौंकाने वाला था, बल्कि इस पर कई फर्जी दावे और वीडियो भी वायरल होने लगे. अब इस पूरे मामले में गाजियाबाद निवासी पवार ने सामने आकर इन अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश की है.
हादसे को लेकर महिला का बयान
अचानक RPS तेज हुआ और एक्सीलेटर दब गया
पवार ने बताया कि वह अपने परिवार और एक सेल्समैन के साथ शोरूम में मौजूद थीं. कार को स्टार्ट करने के बाद उसे जैसे ही पूजा के लिए आगे बढ़ाया गया, अचानक आरपीएम तेज हो गया. शोरूम के कर्मचारी ने पहले ही उन्हें कार की संवेदनशील गति के बारे में बता दिया था, लेकिन उत्साह और अनुभव की कमी के चलते एक्सीलेरेटर ज़्यादा दब गया, जिससे कार की रफ्तार अचानक बढ़ गई और वह शीशा तोड़ते हुए पहली मंज़िल से नीचे गिर गई.
कोई गंभीर चोट नहीं आई
कार के गिरते ही उसमें बैठे तीनों लोग महिला, उनका परिजन और शोरूम कर्मचारी सामने के दरवाज़े से सुरक्षित बाहर निकल आए. पवार ने स्पष्ट किया कि उन्हें या किसी और को कोई गंभीर चोट नहीं आई. कार में एयरबैग खुलने की वजह से बड़ा हादसा टल गया.
अफवाहों और वायरल खबरों पर नाराजगी
पवार ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर जिस तरह से बात फैलाई जा रही है, वह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि मानसिक तौर पर परेशान करने वाला भी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि बिना तथ्य जाने किसी भी हादसे को सनसनी बनाकर वायरल न करें.
खरीद और पूजा की प्रक्रिया
घटना से कुछ देर पहले ही महिला ने 27 लाख रुपये की महिंद्रा थार खरीदी थी. शोरूम में कार की विधिवत पूजा भी की गई थी. एक सामान्य परंपरा के तहत नींबू के ऊपर से कार का पहिया चलाने की प्रक्रिया के दौरान यह हादसा हुआ. हालांकि यह पूजा शुभ मानी जाती है, लेकिन इस बार यह उत्साह एक दुर्घटना का कारण बन गया.
यह घटना जितनी असामान्य थी, उतनी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई और उससे भी अधिक तेजी से अफवाहें फैलीं. लेकिन महिला द्वारा सामने आकर सच्चाई बताने से स्पष्ट हो गया कि हादसा गंभीर ज़रूर था, लेकिन जानलेवा नहीं. यह पूरा मामला बताता है कि सोशल मीडिया के जरिए गलत जानकारी कितनी तेजी से फैल सकती है और जिम्मेदारीपूर्वक रिपोर्टिंग तथा साझा करना आज के दौर में कितना जरूरी हो गया है.


