score Card

'हम चुम्मा लेते हैं, आज इसको कल उसको..' वीडियो वायरल होने के बाद गोपाल मंडल ने दिया विवादित बयान  

बिहार में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पहले भी अपने बयानों और विवादित हरकतों की वजह से चर्चा में रहे हैं. लेकिन इस बार उनकी सार्वजनिक अश्लीलता और भद्दे बयानों ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. अभी हाल ही उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ जिसमें वो अश्लील गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वो अश्लील डांस भी कर रहे हैं जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बिहार में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. होली मिलन समारोह के दौरान उनका एक अश्लील गाना गाते और महिला कलाकार के साथ फूहड़ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह मर्यादा की सारी सीमाएं लांघते हुए नजर आ रहे हैं.  इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई, जहां होली के दौरान फूहड़ता और अश्लीलता फैलाने पर रोक लगाई गई थी. लेकिन खुद उनकी पार्टी के विधायक सार्वजनिक मंच पर विवादित हरकतें करते दिखे जिसको लेकर विवाद छिड़ गया है.  

मंच पर विधायक ने किया विवादित डांस

नवगछिया में आयोजित एनडीए होली मिलन समारोह में जदयू विधायक गोपाल मंडल ने हदें पार कर दी. महिला कलाकार के साथ हाथ पकड़कर ठुमके लगाए. इस दौरान उन्होंने गाल पर नोट चिपकाया और अश्लील गाना भी गाएं. इतना ही नहीं वो अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हुए दर्शकों को उकसाए भी. इस दौरान भोजपुरी गायक छैला बिहारी भी मंच पर मौजूद थे. कार्यक्रम में विधायक ने माइक पकड़कर भद्दे गाने गाए, जिससे वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाई और माहौल और ज्यादा अशोभनीय हो गया.  

हम चुम्मा लेते हैं- गोपाल मंडल 

 वायरल होने के बाद, विधायक गोपाल मंडल ने सफाई देने की बजाय विवादित बयान देकर मामले को और बढ़ा दिया. उन्होंने कहा कि हमें वायरल करने वालों सुन लो, हम सबको चुम्मा लेते हैं, आज इसको कल उसको. उन्होंने यह भी कहा कि "बच्चियों को आगे बढ़ाते हैं, जितना वायरल करना है करो", जिससे उनका बयान और ज्यादा विवादों में आ गया.  

नीतीश सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना  

बिहार सरकार ने त्योहारों पर अश्लीलता और भद्दे गानों पर सख्त पाबंदी लगाई है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि ऐसे कार्यक्रमों पर कार्रवाई होगी. लेकिन उनकी ही पार्टी के विधायक सार्वजनिक मंच से सारे नियमों को तोड़ते दिखे. अब सवाल उठता है कि क्या जेडीयू विधायक पर कोई कार्रवाई होगी? क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर कोई जवाब देंगे?  क्या बिहार पुलिस इस मामले में सख्त कदम उठाएगी?  

सोशल मीडिया पर गुस्सा

लोगों ने इस वीडियो पर नाराजगी जताते हुए नीतीश सरकार से इस पर कार्रवाई की मांग की. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि "अगर कोई आम आदमी ऐसा करता, तो अब तक जेल में होता." 

calender
11 March 2025, 02:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag