Video : मैं जानती हूं, आप मुझे परेशान... बिना टिकट AC बोगी में यात्रा करने पर TTE बोला- सरकारी टीचर, फिर भी टिकट नहीं
Bihar Viral News : बिहार की एक ट्रेन में टिकट जांच के दौरान महिला शिक्षक और टीटीई के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. टीटीई महिला से बार-बार टिकट दिखाने को कहता है, जबकि महिला उसे परेशान करने का आरोप लगाती है. बहस के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो जाता है. यह घटना रेलवे नियमों, महिला अधिकारों और अधिकारियों के व्यवहार पर सार्वजनिक बहस का विषय बन गई है.

Bihar Viral News : बिहार से सामने आया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल हो रहे इस वीडियो में ट्रेन में सवार एक महिला और ट्रेन टिकट परीक्षक (टीटीई) के बीच तीखी बहस होती दिखाई दे रही है. वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इस पूरे मामले में गलती किसकी थी. आईए जानते है इस खबर को विस्तार से...
ट्रेन में टिकट को लेकर हुआ विवाद
मुझे यह वीडियो देख कर अच्छा लगा। दोनों पक्ष एकदम शिष्ट तरीके से फ़रका हो गए। कोई विवाद नहीं हुआ। मैडम (आरोप है कि #बिहार सरकार में अध्यापक हैं, पुष्टि नहीं हुई) ने कहा कि टिकट है, दिखाया नहीं। टीटीई ने "फालतू" कहा और जबान लड़ाया।
अध्यापक - 1
टीटीई - 0
pic.twitter.com/3E6PPYm7CM— डॉ रमाकान्त राय (@RamaKRoy) October 7, 2025
सरकारी टीचर फिर भी टिकट नहीं...
वहीं, जब टीटीई कहता है कि "आप बिहार सरकार की सरकारी मास्टर हैं, फिर भी बिना टिकट यात्रा कर रही हैं", तो महिला जवाब देती है कि "आप मुझे परेशान करने की नीयत से ऐसा कर रहे हैं." महिला यह भी कहती है कि वह जा रही है और टीटीई को परेशान नहीं होना चाहिए. बातचीत के दौरान महिला फोन पर किसी का नंबर डायल करने की कोशिश भी करती है.
बहस के दौरान बदला माहौल
जैसे-जैसे बहस बढ़ती है, महिला वीडियो रिकॉर्ड कर रहे मोबाइल को छीनने की कोशिश करती है. टीटीई बार-बार कहता है कि उसके पास टिकट नहीं है, और वह अक्सर बिना टिकट यात्रा करती हैं, इसीलिए उन्हें रोकना जरूरी है. बहस के अंत में महिला नाराज होकर वहां से जाती दिखती है. हालांकि वीडियो कहां और किस ट्रेन का है, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है.
सोशल मीडिया पर बहस, कौन सही, कौन गलत?
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोग महिला की बात का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि यदि यही मामला किसी पुरुष यात्री से जुड़ा होता, तो उसे अब तक हिरासत में ले लिया गया होता. एक यूज़र ने कमेंट किया, "अगर यही काम कोई लड़का करता तो टीटीई अब तक जेल भेज चुका होता." वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि टीटीई को विनम्रता से काम लेना चाहिए था, जबकि अन्य लोग उसे अपना काम ईमानदारी से करने वाला कर्मचारी बता रहे हैं.
किस ट्रेन या स्टेशन का है वीडियो...?
यह मामला एक बार फिर इस सवाल को खड़ा करता है कि ट्रेन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर टिकट जांच के दौरान अधिकारियों और यात्रियों के बीच संवाद का स्तर कैसा होना चाहिए. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो की सच्चाई क्या है और यह किस ट्रेन या स्टेशन का है, लेकिन इतना जरूर है कि यह वीडियो लोगों की सोच और व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रेलवे प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है.


