score Card

जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी... LIC होर्डिंग गिरने से बाल-बाल बचा ऑटो ड्राइवर, Video देख उड़ जाएंगे होश

LIC Hoarding Video: असम के सिलचर में अचानक आए तूफान और तेज बारिश के बीच LIC का एक विशाल होर्डिंग गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में होर्डिंग एक ऑटो पर गिरता नजर आ रहा है जिसके बाद चालक की बाल बाल जान बच जाती है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

LIC Hoarding Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक ऑटो-रिक्शा चालक को LIC की विशाल होर्डिंग गिरने से बचते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि चालक ने अपने ऑटो को तुरंत रोकते हुए समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. अगर ये कुछ सेकंड और लेट होता, तो हादसा जानलेवा साबित हो सकता था.

दरअसल, असम के सिलचर में दुर्गा पूजा के दौरान अचानक आई तेज बारिश और तूफ़ानी हवाओं ने भारी तबाही मचाई. इसी दौरान एक LIC होर्डिंग असम की सड़क पर गिर गई, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए. सोशल मीडिया पर ये होश उड़ा देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

कैद हुआ कैमरे में खतरनाक पल

वीडियो एक्स पर @Deadlykalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 33.3K से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो में दिख रहा है कि विशाल LIC होर्डिंग अचानक झुकने लगी और जैसे ही ऑटो उसी दिशा में आया, चालक ने तुरंत ब्रेक लगाया और वाहन से बाहर निकल गया. कुछ ही सेकंड बाद भारी होर्डिंग ऑटो पर गिर गई और वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया.

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस घटना पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. एक ने लिखा, "यमराज छुट्टी पर थे," तो दूसरे ने टिप्पणी की, "ये यमराज की मिस्ड कॉल है." तीसरे यूज़र ने लिखा, "यह LIC का होर्डिंग है, जो LIC की पॉलिसी बेच रहा है." LIC का टैगलाइन है जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी.

तूफान और भारी बारिश का कहर

सिलचर में अचानक आए तूफानी बारिश और तेज हवाओं ने सिर्फ होर्डिंग नहीं, बल्कि कई दुर्गा पूजा पंडाल और अस्थायी संरचनाओं को भी नुकसान पहुंचाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो चालक ने बस अपने वाहन से कदम बाहर रखा और होर्डिंग उसके ऊपर गिरते ही उसने खुद को बचाया.

हादसे में दो छोटी कारें, एक स्कूटर और एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हुईं, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया और स्थानीय लोग डर और घबराहट में पड़ गए. सौभाग्य से, किसी की जान नहीं गई.

बचाव कार्य में जुटी टीमें

असम पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं. लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सभी वाहनों को सड़क से हटाया गया और यातायात बहाल किया गया.

calender
04 October 2025, 11:10 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag