दो राज्यों की सीमा को छूता है भारत का यह अनोखा रेलवे स्टेशन, बैठे-बैठे बदल जाते हैं राज्य
Viral News: भारत के कई रेलवे स्टेशन का अपना एक अहम इतिहास है. वह अपनी कुछ खास उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में इन रेलवे स्टेशनों से जुड़े कई अहम किस्से भी हैं जिन्हें ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं.

Viral News: भारत के कई रेलवे स्टेशन का अपना एक अहम इतिहास है. वह अपनी कुछ खास उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में इन रेलवे स्टेशनों से जुड़े कई अहम किस्से भी हैं जिन्हें ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं. इस बीच आज हम आपको भारत के एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे जो दो राज्यों की सीमाओं के बीच में पड़ता है.
दो राज्यों में पड़ता है ये स्टेशन
इस रेलवे स्टेशन का नाम नवापुर रेलवे स्टेशन है. इसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र में तो दूसरा हिस्सा गुजरात में पड़ता है. इन दोनों राज्यों में की सीमाएं स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मिलती हैं. और सबसे बड़ी खास बात इसे दर्शाने के लिए एक बेंच पर लाइन भी बनाई गई है. इस पर बाकायदा पेंट करके दोनों राज्यों की सीमाओं को दिखाया गया है . बेंच पर एक तरफ गुजरात और दूसरी ओर महाराष्ट्र लिखा हुआ है. ये रेलवे स्टेशन सूरत-भुसावल लाइन पर पड़ता है. स्टेशन कागुजरात वाला हिस्सा तापी ज़िले में आता है और महाराष्ट्र वाला हिस्सा नंदुबार ज़िले में पड़ता है. ऐसे में आप आप बैठे-बैठे अपना राज्य बदल सकते हैं.
दो राज्यों में बटने के पीछे की क्या है कहानी?
नवापुर रेलवे स्टेशन को दो राज्यों में बटने के पीछे एक खास कहानी है. बता दें जब यह स्टेशन बना था तब महाराष्ट्र और गुजरात का बंटवारा नहीं हुआ था, लेकिन 1 मई 1961 को जब मुंबई प्रांत का बंटवारा हुआ तो इसे दो राज्यों- महाराष्ट्र और गुजरात में बांट दिया गया. इसी बंटवारे में दोनों राज्यों के बीच नवापुर स्टेशन आया और तभी से इसकी एक अलग पहचान है.
नवापुर के अलावा एक स्टेशन और भी है
नवापुर स्टेशन के अलावा भारत का एक और रेलवे स्टेशन, जो दो राज्यों के बीच पड़ता है. ये भवानी मंडी रेलवे स्टेशन है, जो मध्य प्रदेश और राजस्थान राज्य के बीच पड़ता है. इसका बाथरूम का हिस्सा अलग राज्य में और टिकट काउंटर का हिस्सा अलग राज्य में है. एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए यहां पुल भी है और सिर्फ 2 ऐसे प्लेटफॉर्म हैं, जहां से दोनों राज्यों के यात्री सफर कर सकते हैं.


