score Card

'अगर प्रेग्नेंट नहीं किया तो किसी और के साथ सो जाऊंगी', महिला ने दी ब्वॉयफ्रेंड को दी धमकी

रा रिग्बी पिछले 6 महीने से अपने प्रोजेक्ट मैनेजर गैरथ जोन्स के साथ रिलेशनशिप में थी. लेकिन वह उससे भी खुश नहीं थी. जिसके बाद  उसने अपने बॉयफ्रेंड को उसकी शक्ल, उसके बाल और उसकी सेक्स करने की क्षमता के लिए जमकर प्रताड़ित किया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

शादी के बाद दूसरे से अफेयर आजकल आम बात हो गई है . कई लोग अपने पार्टनर से खुश नहीं हो पाते जिसके वजह से वह अपने ऑफिस या घर के बाहर किसी दूसरे से रिलेशनशिप में आ जाते है. लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई अपने पार्टनर से खुश नहीं रहने पर उसे खुली धमकी दे दें. दरअसल एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक 41 वर्षीय सारा रिग्बी पिछले 6 महीने से अपने प्रोजेक्ट मैनेजर गैरथ जोन्स के साथ रिलेशनशिप में थी. लेकिन वह उससे भी खुश नहीं थी. जिसके बाद  उसने अपने बॉयफ्रेंड को उसकी शक्ल, उसके बाल और उसकी सेक्स करने की क्षमता के लिए जमकर प्रताड़ित किया.

6 बच्चों की मां ने ब्वॉयफ्रेंड को दी धमकी

बॉयफ्रेंड को प्रताडित करने के बाद महिला को अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है. लेकिन बाद में उसकी सजा को निलंबित कर दिया गया और सजा के तौर पर उसे 5 साल तक अपने बॉयफ्रेंड और उसके परिवारवालों से संपर्क ना करने को कहा गया है. दरअसल ये मामला ब्रिटेन का है. जहां के रहने वाले गैरथ ने बताया कि महिला उससे कहती थी कि 'तुम्हारे मुंह से बदबू आती है. तुम्हारा वजन कितना बढ़ा हुआ है, बाल कैसे हैं, तुम ठीक से सेक्स नहीं कर सकते....अगर तुमने मुझे 1 महीने के अंदर प्रेग्नेंट नहीं किया तो मैं सेक्स करने के लिए किसी और को पकड़ लूंगीं.'

ब्वॉयफ्रेंड को करती थी प्रताड़ित

इसे व्यवहार के चलते गैरथ काफी परेशान हो गया थी जिसके चलते वह आत्महत्या करने वाला था. गैरथ ने कोर्ट को बताया कि घर से निकलने से पहले सारा उसकी तलाशी लेती थी और जब तक वह वापस नहीं लौटती थी तब तक उसे लाइब्रेरी या सुपरमार्केट में घूमना पड़ता था. उन्होंने कहा कि कभी-कभी उन्हें देर रात तक काम करना पड़ता था क्योंकि दिन में उन्हें सारा के काम करने होते थे. गैरथ ने कहा कि सारा हर महीने उनसे 4000 यूरो खर्चे के तौर पर बसूलती थी और हर रोज उसका फोन चेक करती थी.

calender
28 May 2024, 08:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag