score Card

सोने का जलवा हुआ कम: 31 दिसंबर को गिरते भाव पर बिक रहा है सोना, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट

आज यानी बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को मार्केट में सोने की चमक थोड़ी फीकी पड़ती नजर आ रही है. आज सुबह 1,36,327 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला. यानी कल के मुकाबले सोने की कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिल रही है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: सोने के निवेशकों और खरीददारों के लिए साल 2025 का आखिरी कारोबारी दिन कुछ खास खबर लेकर आया है. 31 दिसंबर, बुधवार को घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी, 2026 के एक्सपायरी वाले गोल्ड फ्यूचर वायदा बुधवार को 1,36,327 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ. वहीं, पिछले दिन यानी 30 दिसंबर को सोना 1,36,666 रुपए पर बंद हुआ था.

31 दिसंबर की सुबह 10:10 बजे एमसीएक्स पर 5 फरवरी के एक्सपायरी वाले गोल्ड का भाव 1,35,971 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले दिन की बंद कीमत से करीब 700 रुपए की गिरावट दर्शाता है. शुरुआती कारोबार में सोना 1,36,327 रुपए के हाई लेवल तक पहुंचा था. इस गिरावट ने निवेशकों के मन में हल्की असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है.

आपके शहर में सोने का भाव

दिल्ली (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट: 1,36,340 रुपए

22 कैरेट: 1,24,990 रुपए

18 कैरेट: 1,02,070 रुपए

मुंबई (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट: 1,35,880 रुपए

22 कैरेट: 1,24,550 रुपए

18 कैरेट: 1,01,910 रुपए

चेन्नई (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट: 1,36,910 रुपए

22 कैरेट: 1,25,500 रुपए

18 कैरेट: 1,04,700 रुपए

कोलकाता (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट: 1,35,880 रुपए

22 कैरेट: 1,24,550 रुपए

18 कैरेट: 1,01,910 रुपए

अहमदाबाद (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट: 1,35,930 रुपए

22 कैरेट: 1,24,600 रुपए

18 कैरेट: 1,01,960 रुपए

लखनऊ (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट: 1,36,030 रुपए

22 कैरेट: 1,24,700 रुपए

18 कैरेट: 1,02,060 रुपए

पटना (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट: 1,35,930 रुपए

22 कैरेट: 1,24,600 रुपए

18 कैरेट: 1,01,960 रुपए

हैदराबाद (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट: 1,35,880 रुपए

22 कैरेट: 1,24,550 रुपए

18 कैरेट: 1,01,910 रुपए

साल के आखिरी दिन क्यों गिरा सोना?

साल के आखिरी कारोबारी दिन सोने में हल्की गिरावट का कारण बाजार में संक्षिप्त सप्लाई और निवेशकों की हल्की बिकवाली बताई जा रही है. पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड तेजी देखी है, जिससे निवेशकों को शानदार रिटर्न मिले. लेकिन इस तेजी के कारण पीली धातु आम लोगों के लिए अब महंगी हो गई है.

नए ट्रेंड

महंगे होते सोने के भाव के चलते लोग अब 22 और 24 कैरेट सोने की बजाय 18 कैरेट सोने की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. यह नया ट्रेंड पूरे देश में दिखाई दे रहा है. एक्सपर्ट्स की सलाह है कि अगर आप आज सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्दबाजी में निर्णय न लें. अपने शहर के ताजा रेट जरूर जांच लें, ताकि कोई आर्थिक नुकसान न हो.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag