score Card

फेस्टिव सीजन के बाद टूटा सोने का रिकॉर्ड, जानिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक गोल्ड रेट

दिल्ली, मुंबई सहित देश के कोने-कोने के शहरों में आज सोने की कीमत क्या चल रही है? जानने के लिए एस आर्टिकल को पूरा पढ़े.इसमें कश्मीर से कन्याकुमारी तक कुल 64 शहरों के लेटेस्ट रेट्स दिए गए हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन के दौरान लगातार ऊंचाई पर पहुंचने वाले सोने के दाम अब नीचे आने लगे हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में धीमी कटौती और अमेरिका-चीन ट्रेड वार्ता में प्रगति के संकेतों के चलते डॉलर मजबूत हुआ है, जिसका असर सोने और चांदी दोनों की कीमतों पर देखने को मिला है. देशभर के बाजारों में गुरुवार को सोने की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई.

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम पर ₹3,034 घटकर ₹1,18,043 हो गई है, जबकि इससे पहले यह ₹1,21,077 प्रति 10 ग्राम थी. इसी तरह, 22 कैरेट सोना ₹1,10,907 से घटकर ₹1,08,127 और 18 कैरेट सोना ₹90,809 से गिरकर ₹88,532 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.

दिल्ली के सर्राफा बाजार में आई गिरावट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत ₹1,23,400 प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स समेत) पर दर्ज की गई.
अखिल भारतीय सर्राफा संघ (IBJA) के मुताबिक, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बुधवार के बंद भाव ₹1,23,800 से ₹1,000 गिरकर ₹1,22,800 प्रति 10 ग्राम रह गया है. वहीं, चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट आई है — यह ₹3,135 घटकर ₹1,41,896 प्रति किलो हो गई, जो पहले ₹1,45,031 प्रति किलो थी.

कश्मीर से कन्याकुमारी तक जानिए गोल्ड रेट

देश के प्रमुख शहरों - दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता से लेकर श्रीनगर और कन्याकुमारी तक सोने की कीमतों में एक समान गिरावट देखी जा रही है. IBJA द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब 64 शहरों के लिए सोने और चांदी के ताजा भाव जारी किए गए हैं.

MCX पर भी टूटी सोने-चांदी की चमक

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोना-चांदी के कॉन्ट्रैक्ट्स में गिरावट दर्ज हुई है. 5 दिसंबर 2025 के सोने के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 1.87% गिरकर ₹1,18,700 प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी का इसी अवधि का कॉन्ट्रैक्ट 0.74% घटकर ₹1,42,301 प्रति किलो पर आ गया.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दिखा दबाव

गुरुवार रात तक अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स पर भी सोने और चांदी के दाम गिरे. सोना 1.98% की गिरावट के साथ $3,939 प्रति औंस पर आ गया, जबकि चांदी का भाव 0.52% घटकर $46.53 प्रति औंस दर्ज हुआ.

क्यों गिर रहे हैं सोने के दाम? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

एलकेपी सिक्योरिटीज के विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील पर बातचीत फिर से शुरू होने के कारण सोने पर दबाव बढ़ा है. निवेशक अब फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों के फैसले पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. सोने का सपोर्ट ₹1,16,500 से ₹1,18,000 के बीच है, जबकि रुकावट का स्तर ₹1,21,000 से ₹1,22,000 के बीच बना हुआ है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी फेड ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में एक चौथाई अंक की कटौती की, लेकिन इशारा दिया कि दिसंबर की मीटंग में एक और कटौती की उम्मीद है. विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने और डॉलर की मजबूती से सोने की 'सेफ हेवन' अपील कमजोर हुई है.

calender
31 October 2025, 08:52 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag