score Card

Google Pay ने करोड़ों यूजर्स को दिया झटका, इन पेमेंट्स पर लेने लगा कनविनियंस चार्ज

Phone Pay के बाद दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम Google Pay ने बिल भुगतान के लिए एक नया कनविनियंस चार्ज वसूलना शुरू कर दिया है. यूपीआई लेनदेन में 37 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाला GPay क्रेडिट और डेबिट कार्ड से किए गए बिल भुगतान पर कनविनियंस चार्ज लेगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Pay  अपने उपयोगकर्ताओं से उन सर्विस के लिए चार्ज कर रहा है, जो पहले पूरी तरह से मुफ्त थीं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) भारत में काफी लोकप्रिय हो गया है. फ्लाइट की टिकट बुक करने  से लेकर गली-नुक्कड़ और खोमचे पर सामान खरीदने तक लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर पेमेंट करते हैं. इसके अलावा, लोग अपने बिल भुगतान,पॉलिसी को रिन्यू करने के लिए भी UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत के प्रमुख डिजिटल पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म में से एक Google Pay का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है. Google Pay ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका दिया है.

इन पेमेंट्स पर लगेगा चार्ज

Phone Pay के बाद दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम Google Pay ने बिल भुगतान के लिए एक नया कनविनियंस चार्ज वसूलना शुरू कर दिया है. यूपीआई लेनदेन में 37 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाला GPay क्रेडिट और डेबिट कार्ड से किए गए बिल भुगतान पर कनविनियंस चार्ज लेगा.

एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Pay  अपने उपयोगकर्ताओं से उन सर्विस के लिए चार्ज कर रहा है, जो पहले पूरी तरह से मुफ्त थीं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Google Pay ट्रांजैक्शन अमाउंट का 0.5 फीसदी से लेकर 1 फीसदी तक चार्ज कर रहा है. साथ ही इसपर जीएसटी भी लागू होगा. हालांकि, गूगल पे के कनविनियंस चार्ज को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 

रिचार्ज करने पर भी लगता है अतिरिक्त शुल्क

यह पहली बार नहीं है जब गूगल पे ने इस तरह का चार्ज लगाया है. इससे पहले, इसने मोबाइल रिचार्ज के लिए 3 रुपये का कनविनियंस चार्ज लगाया था. भुगतान के लिए इस तरह का शुल्क लगाने वाला यह एकमात्र प्लेटफ़ॉर्म नहीं है. इस सेगमेंट में सबसे बड़ा खिलाड़ी फ़ोनपे क्रेडिट या डेबिट कार्ड के ज़रिए बिलों के भुगतान पर कनविनियंस चार्ज  लेता है. पेटीएम भी यूपीआई के ज़रिए रिचार्ज और बिल भुगतान के लिए 1 रुपये से लेकर 140 रुपये तक का शुल्क लेता है. 

Google Pay ने शुक्रवार को यूपीआई सर्किल की शुरुआत की, जो यूजर्स को अपने बैंक खाते को लिंक किए बिना डिजिटल भुगतान करने के लिए परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भी जोड़ने की सुविधा देता है. मुंबई में आयोजित तीन दिवसीय ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) 2024 के दौरान, गूगल पे ने यूपीआई सर्किल सहित अपनी नई सुविधाओं के बारे में कई घोषणाएं कीं.
 

calender
22 February 2025, 10:49 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag