score Card

दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के लड़के की चाकू से हत्या, इलाके में फैला तनाव

नई सीलमपुर, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में गुरुवार शाम एक 17 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस को शाम 7:38 बजे पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद घायल किशोर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में स्थित नई सीलमपुर गुरुवार शाम उस वक्त दहल उठा जब एक 17 साल के किशोर की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. घायल हालत में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

पुलिस को गुरुवार शाम 7:38 बजे पीसीआर कॉल के जरिए वारदात की जानकारी मिली, जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी. पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जान नहीं बच सकी.

पुलिस को 7:38 बजे मिली सूचना

नई सीलमपुर में रहने वाला 17 वर्षीय किशोर गुरुवार शाम चाकू से हमला किए जाने के बाद खून से लथपथ हालत में मिला. पुलिस को 7:38 बजे पीसीआर कॉल मिली और तुरंत एक टीम मौके पर रवाना हुई. वहां से घायल किशोर को अस्पताल पहुंचाया गया.

इलाज के दौरान हुई मौत

अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों की टीम ने घायल किशोर को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी रही और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़ित के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और इलाके में मातम पसरा हुआ है.

सड़क जाम कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

वारदात के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सैकड़ों लोग जमा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस को हालात काबू में लाने के लिए अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

सीलमपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. "हम आरोपी की पहचान करने और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं," एक पुलिस अधिकारी ने कहा. इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ जारी है.

लोगों से सहयोग की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की जानकारी पुलिस के साथ साझा करें जिससे आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके. साथ ही शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है ताकि माहौल बिगड़ने से रोका जा सके.

calender
18 April 2025, 10:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag