बस इतनी सी गलती और उतार दिया मौत के घाट...भीलवाड़ा में युवक की मॉब लिंचिंग

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार को एक मामूली सड़क दुर्घटना ने हिंसा का भयावह रूप ले लिया. आलू-प्याज के ठेले से कार टकराने के बाद भीड़ ने कार सवार युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया है और हालात काबू में रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में शुक्रवार को उस वक्त तनाव फैल गया, जब एक मामूली सड़क हादसे ने भयावह रूप ले लिया. आलू-प्याज के ठेले से कार टकराने पर भड़की भीड़ ने कार सवार युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में साम्प्रदायिक तनाव व्याप्त हो गया है, जिसके चलते भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा और एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंचे हैं. हिंदू संगठनों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद ने भी विरोध दर्ज कराते हुए मोहर्रम के जुलूस न निकलने देने की चेतावनी दी है.

कैसे भड़का बवाल?

शुक्रवार शाम टोंक से आए चार युवक कार में सवार होकर जहाजपुर पहुंचे थे. पुलिस के अनुसार, कार का संतुलन बिगड़ने के कारण वह एक स्थानीय व्यापारी के आलू-प्याज के ठेले से टकरा गई. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने कार सवार युवक सीताराम को घेर लिया और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इलाज से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया.

मौके पर प्रशासन की सक्रियता

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव और विधायक गोपीचंद मीणा घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक ने बताया, "यह घटना अचानक हुई है. हम मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

हिंदू संगठनों का आक्रोश

इस घटना ने धार्मिक तनाव को हवा दे दी है. विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री विजय ओझा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हिंदू युवक की निर्मम हत्या की गई है. इस बर्बर कृत्य से संपूर्ण हिंदू समाज में आक्रोश है.” विहिप ने ऐलान किया है कि इस घटना के विरोध में भीलवाड़ा जिले में मोहर्रम के जुलूस नहीं निकलने दिए जाएंगे.

धार्मिक आयोजन स्थगित

इस बीच जहाजपुर के किले के मंदिर में होने वाला ‘भगवान पीतांबर राय महाराज’ का जलझूलनी कार्यक्रम भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह कार्यक्रम पिछले दस महीनों से प्रस्तावित था. घटना के बाद श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में डर और नाराजगी का माहौल है.

माहौल शांत करने की कोशिश

प्रशासन ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है. कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. प्रशासन की कोशिश है कि हालात काबू में रहें और कोई भड़काऊ गतिविधि न हो.

calender
05 July 2025, 11:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag