Bigg Boss Season 19: कौन हैं आवेज दरबार? बिग बॉस 19 में पहले एंट्री मारने वाले कंटेस्टेंट
बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को होने वाला है, और फैंस का उत्साह चरम पर है. शो की घोषणा के बाद से ही यह चर्चा का केंद्र बना हुआ है. कंटेस्टेंट्स को लेकर तरह-तरह की गॉसिप्स और अटकलें हवा में तैर रही हैं इसी बीच अब पहले कंटेस्टेंट का नाम सामने आ चुका है.

Bigg Boss Season 19: बिग बॉस 19 को लेकर दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच चुका है. 24 अगस्त को शो का प्रीमियर होने वाला है और सलमान खान ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है. हाल ही में शो के सेट और घर से कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिससे फैन्स की खुशी और भी बढ़ गयी है. इसके साथ ही अब आखिरकार ग्रैंड प्रीमियर से पहले पहले कंफर्म कंटेस्टेंट की एक झलक भी देखने को मिल गई है. शो की टीम लगातार नए-नए खुलासों और प्रमोशन्स के जरिए दर्शकों का ध्यान खींच रही है और इस सीजन को लेकर सस्पेंस बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
प्रमोशनल वीडियो ने बढ़ाई बेसब्री
कुछ दिन पहले जियो हॉटस्टार (JioHotstar) ने सलमान खान का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया था. जिसमें सुपरस्टार ने फैन्स को 50,000 लाइक्स पूरे करने की चुनौती दी थी. उन्होंने वादा किया था कि टारगेट पूरा होते ही पहले कंटेस्टेंट का खुलासा कर दिया जाएगा. यह आंकड़ा बेहद कम समय में पार हो गया और फिर दर्शकों की मांग पर पहले कंटेस्टेंट की झलक सामने आ गई.
सलमान खान ने किया पहले कंटेस्टेंट का खुलासा
एक नए वीडियो में सलमान खान कहते हैं अच्छा इतनी जल्दी है जानने की कंटेस्टेंट्स कौन होंगे. इतनी जल्दी इतने सारे लाइक्स, चलो एक कंटेस्टेंट को रिवील कर ही देता हूं. इसके बाद स्क्रीन पर लाल ब्लेजर पहने एक शख्स स्टाइलिश डांस मूव्स करता हुआ दिखता है. हालांकि उसका चेहरा चतुराई से छिपा दिया गया है ताकि रहस्य बरकरार रहे. फिर भी फैन्स ने अंदाजा लगाया है कि यह शख्स अवेज दरबार हो सकते हैं. जिसके बाद से यह सवाल उठने लगा कि कौन हैं ये अवेज दरबार?
कौन हैं अवेज दरबार?
अवेज दरबार एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. वह सिंगर इस्माइल दरबार के बेटे हैं और रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में भी नजर आ चुके हैं. डांस कोरियोग्राफी से लेकर कॉमेडी स्किट्स तक अवेज का कंटेंट काफी फेमस है. उन्होंने कई बड़े-बड़े हस्तियों के साथ भी वीडियो बनाए हैं. अब माना जा रहा है कि वे बिग बॉस 19 के पहले आधिकारिक कंटेस्टेंट अवेज दरबार ही हैं.


