score Card

Oscar Nomination 2025: हिंदी फिल्म 'अनुजा' ने ऑस्कर में मारी एंट्री, प्रियंका चोपड़ा से है कनेक्शन

Oscar 2025 के नॉमिनेशन का ऐलान हो गया है, और इस बार भारत के लिए यह खास खुशी लेकर आया है. हिंदी फिल्म 'अनुजा' को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में नामित किया गया है. प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा के सहयोग से बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में भारतीय सिनेमा की नई पहचान बनाई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Oscar 2025: फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक, ऑस्कर, के लिए इस साल के नॉमिनेशन का ऐलान हो चुका है. भारत के लिए इस बार का नॉमिनेशन बेहद खास और रोमांचक है. हिंदी भाषा में बनाई गई अमेरिकन फिल्म 'अनुजा' को 2025 के ऑस्कर में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में जगह मिली है. फिल्म की कहानी और इसके निर्माण में प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा का योगदान इसे और भी खास बनाता है. यह फिल्म शोषण और बहिष्कार के खिलाफ संघर्ष की कहानी को खूबसूरती से पेश करती है.

भारत की पृष्ठभूमि पर बनी लघु फिल्म 'अनुजा', दो बहनों की कहानी है जो शोषण और बहिष्कार के बीच अपनी खुशी और मौके की तलाश में संघर्ष करती हैं। यह फिल्म 97वें अकादमी पुरस्कार में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए नामांकित हुई है। एडम जे. ग्रेव्स द्वारा लिखित और निर्देशित 'अनुजा' में युवा लड़कियों के शिक्षा के लिए किए गए संघर्ष को दिखाया गया है। इसका नामांकन कैलिफोर्निया में एक खास समारोह के दौरान घोषित किया गया।

ऑस्कर 2025 में 'अनुजा' का जलवा

23 जनवरी 2025 को 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की घोषणा की गई. इस बार बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में दुनिया भर से करीब 180 फिल्मों ने हिस्सा लिया था. इनमें से केवल 5 फिल्मों ने अंतिम चरण में अपनी जगह बनाई है. 'अनुजा' के साथ 'द लास्ट रेंजर', 'एलियन', 'रोबोट' और 'अ मैन हू वुड नॉट रीमेन साइलेंट' भी इस सूची का हिस्सा हैं.

गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा की सफलता

फिल्म 'अनुजा' का निर्माण गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा की टीम के नेतृत्व में हुआ है. इससे पहले गुनीत मोंगा की फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर' ने ऑस्कर जीतकर भारतीय सिनेमा को विश्व स्तर पर नई पहचान दी थी. इस बार भी उम्मीदें हैं कि 'अनुजा' भारत के लिए जीत का परचम लहराएगी.

फिल्म की कहानी और निर्माण

'अनुजा' दो बहनों की प्रेरणादायक कहानी है, जो अपनी खुशियों और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करती हैं. इस फिल्म को एडम जे. ग्रेव्स ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रियंका चोपड़ा और अनीता भाटिया इसके कार्यकारी निर्माता हैं. फिल्म की कहानी समाज में बदलाव लाने और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा देती है.

calender
24 January 2025, 07:50 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag