score Card

दो बजे आंख खुली, बाथरूम में दिखी परछाई, हाथ में था चाकू... मेड ने बताया सैफ अली खान पर हमले का पूरा वाक्या

सैफ अली खान की मेड ने सबसे पहले घुसपैठिये को देखा. उन्होंने बताया कि हमलावर ने एक करोड़ रुपए की डिमांड की थी. मेड ने अपने बयान में बताया कि घुसपैठिया सैफ अली खान के बेटे जहांगीर के कमरे में घुस आया था और वहीं पर उसकी सैफ से हाथापाई हुई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार को चाकू से हमला किया गया. इस हमले में एक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने दो सर्जरी कर शरीर में फंसे चाकू के टुकड़े को बाहर निकाला. अब उनकी हालत स्थिर है. इस बीच अब सैफ पर हमले को लेकर एक के बाद एक कई जानकारी निकलकर सामने आ रही हैं. उनकी एक मेड ने पुलिस को इस हमले के बारे में सिलसिलेवार जानकारी दी है. मेड ने अपने बयान में बताया कि घुसपैठिया सैफ अली खान के बेटे जहांगीर के कमरे में घुस आया था और वहीं पर उसकी सैफ से हाथापाई हुई.

मेड ने क्या-क्या बताया?

मुंबई पुलिस ने इस हमले की जांच में सबसे पहले सैफ के हाउस स्टॉफ के बयान लिए. इसी दौरान उनकी एक मेड (नैनी) एलियामा फिलिप (56 वर्ष) ने विस्तार से इस हमले का के बारे में बताया. 

15 जनवरी को करीब रात 11 बजे मैंने सैफ अली खान के सबसे छोटे बेटे जहांगीर (4 वर्ष) को खाना खिलाया और फिर वह सो गए. इसके बाद मैं और घर के बाकी कर्मचारी भी सोने चले गए.

रात 2 बजे मेरी अचानक नींद खुली और मैंने देखा कि बाथरूम का दरवाजा खुला है. वह एक परछाई नजर आई. मुझे लगा कि करीना मैडम शायद अपने बेटे को देखने आईं होंगी, लेकिन मुझे कुछ अजीब लगा इसलिए मैं बाथरूम की ओर बढ़ी. तभी वह शख्स दिखा. वह जेह बाबा के बेड की ओर बढ़ा. यह देखकर मैं भी फौरन जेह बाबा को लेने के लिए आगे बढ़ी तभी उस हमलावर ने मेरी ओर 'कोई आवाज नहीं' का इशारा किया.

इस वक्त तक जेह बाबा की नैनी जुनू भी जाग चुकी थी. उस हमलावर ने उसे भी आवाज न करने की धमकी दी. उसके बाएं हाथ में डंडा था और दाहिने हाथ में चाकू जैसा कुछ था. 

मैंने जेह बाबा को बचाने की कोशिश की. इस दौरान उस शख्स ने मुझ पर हमला कर दिया. मेरे दोनों हाथों में घाव हो गए. मैंने उससे पूछा, 'तुम क्या चाहते हो?', 'तुम्हें कितना पैसा चाहिए?' उसने कहा, 'एक करोड़.'

इस दौरान सैफ सर कमरे में पहुंच गए. उन्होंने हमलावर से पूछा, 'तुम कौन हो, तुम्हें क्या चाहिए?' इसी दौरान उस व्यक्ति और सैफ सर के बीच हाथापाई शुरू हो गई और उसने सर पर चाकू से वार किए. तब तक करीना मैम भी आ चुकी थी.

इसके बाद हम जैसे तैसे कमरे से बाहर भागने में कामयाब रहे और दरवाजे को बंद कर लिया. इस दौरान घर के बाकी कर्मचारी भी जाग चुके थे. बाद में हमने उस कमरे में जाकर देखा तो हमलावर वहां नहीं था.

मां शर्मिला टैगोर ने की सैफ से मुलाकात

सैफ अली खान की मां दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर अपनी बेटी अभिनेत्री सोहा अली खान के साथ अपने बेटे का हालचाल जानने के लिए लीलावती अस्पताल गईं. गुरुवार की सुबह बांद्रा स्थित अपने आवास पर हुए चौंकाने वाले हमले के बाद से एक्टर सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है. उनकी सर्जरी की गई है और इसके बाद उन्हें ICU में शिफ्ट करके देख-रेख की जा रही है. शर्मिला टैगोर और बहन सोहा को गाड़ी में बैठे देखा जा सकता है. दोनों ही हैरत में पड़ी नजर आ रही हैं.

सारा और इब्राहिम सैफ से मिलने पहुंचे

सैफ अली खान से मिलने के लिए उनके दोनों बड़े बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी दोबारा अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान सारा अली खान और इब्राहिम के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली. दोनों ही एक साथ गाड़ी में बैठे नजर आए. बता दें, सैफ अली खान को उनके बेटे इब्राहिम अली खान ने ही अस्पताल पहुंचाया था. घायल अवस्था में वो अपने पिता को ऑटो से लेकर अस्पताल पहुंचे थे. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस दौरान घर पर कोई भी ड्राइवर मौजूद नहीं था. ऐसे में बेटे ने ऑटो का सहारा लिया और बिना देरी किए अपने पिता को अस्पताल लेकर पहुंच गए. 

calender
17 January 2025, 09:06 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag