score Card

MS धोनी का हीरो अवतार, माधवन के साथ 'The Chase' में डेब्यू, टीजर ने फैंस को किया हैरान

क्या क्रिकेट के 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी अब पूरी तरह से अभिनय की पिच पर उतर गए हैं? क्या वो वाकई आर. माधवन के साथ धमाकेदार एक्शन फिल्म में नजर आएंगे? वसन बाला के निर्देशन में बना एक टीजर ने फैंस के बीच तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई है और हर कोई उत्सुकता से इस रहस्य कासचाई जानना चाहता है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

MS Dhoni Acting Debut: रविवार सुबह सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसने न सिर्फ फैंस को चौंका दिया बल्कि फिल्मी गलियारों में भी चर्चाओं को हवा दे दी. अभिनेता आर. माधवन ने 7 सितंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक टीजर साझा किया, जिसमें उनके साथ क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. इस टीजर को वसन बाला की 'द चेज' का बताया जा रहा है लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि यह फिल्म है. वेब सीरीज है या कोई ब्रांडेड शो. सबसे बड़ी बात यह है कि टीजर में धोनी एक फुल फ्लेज टास्क फोर्स ऑफिसर की भूमिका में गोलियों की बारिश करते नजर आए, जिससे उनके अभिनय डेब्यू को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

धोनी का फुल रोल में दिखना और फैंस में बढ़ा उत्साह

टीजर में माधवन और धोनी को एक मिशन पर निकले हुए दो जबरदस्त अफसरों के रूप में पेश किया गया है. धोनी को 'द कूल हेड' यानी शांत दिमाग वाला योद्धा बताया गया है. वहीं माधवन 'द रोमांटिक' यानी दिल से सोचने वाला जांबाज नजर आए. दोनों यूनिफॉर्म में हथियारों से लैस, स्टाइलिश अंदाज में एक्शन करते दिखे. यह जोड़ी जो पहली बार स्क्रीन शेयर करती दिख रही है. दर्शकों को एक हाई-ऑक्टेन थ्रिल की ओर इशारा कर रही है.

 फिल्म या सीरीज?

आर. माधवन ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि एक मिशन. दो जांबाज तैयार हो जाइए एक जबरदस्त और धमाकेदार चेज शुरू होने वाली है. द चेज टीजर आउट नाउ. टीजर के आखिर में सिर्फ कमिंग सून लिखा गया है. न रिलीज डेट का जिक्र है, न प्लेटफॉर्म का नाम. ऐसे में यह साफ नहीं हो पाया है कि द चेज कोई फिल्म है या वेब सीरीज है या फिर कोई विज्ञापन का हिस्सा.

सोशल मीडिया पर छाया धोनी-माधवन का धमाकेदार अंदाज

वीडियो पोस्ट होते ही इंस्टाग्राम और ट्विटर पर यह वायरल हो गया. कमेंट बॉक्स में फैंस ने सवालों की झड़ी लगा दी— "क्या धोनी हीरो बन गए हैं?", "क्या यह किसी फिल्म का हिस्सा है?", "कहीं यह कोई ऐड तो नहीं?" टीजर की मिस्ट्री ने दर्शकों की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है.

एम.एस. धोनी इससे पहले तमिल फिल्म GOAT में एक स्पेशल अपीयरेंस दे चुके हैं, लेकिन द चेज में उनका जो रूप सामने आया है, वह अब तक का सबसे दमदार और विस्तृत रोल लगता है. इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह धोनी का असली एक्टिंग डेब्यू हो सकता है.

माधवन का लगातार बढ़ता अभिनय ग्राफ

वहीं आर. माधवन हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म आप जैसा कोई में फातिमा सना शेख के साथ नजर आए थे और उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई थी. द चेज के जरिए वह एक बार फिर अपने एक्शन अवतार में लौटते दिख रहे हैं.

calender
07 September 2025, 01:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag