भारतीय सिनेमा का बेताज बादशाह, 12 सुपरहिट फिल्मों से 4200 करोड़ की धमाकेदार कमाई!
भारतीय सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने अब तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी। उनकी 12 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 4200 करोड़ कमाए और दुनिया भर में हिंदुस्तानी सिनेमा का परचम बुलंद किया।

Entertainment News: भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री में कई नामी निर्देशक आए, मगर राजामौली का सफ़र सबसे अलग रहा। उन्होंने अपने करियर में अब तक 12 फिल्में बनाई हैं और हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। उनकी पहली फिल्म 2001 में आई थी, और तब से उनका ग्राफ़ लगातार ऊपर ही बढ़ा। राजामौली की फिल्मों में भव्य सेट, शानदार वीएफएक्स और दिल को छू लेने वाली कहानियाँ देखने को मिलती हैं। उनकी फिल्मों में मास अपील भी होती है और क्लास टच भी। यही वजह है कि बच्चे हों या बुज़ुर्ग, हर कोई उनके सिनेमा से जुड़ाव महसूस करता है।
बाहुबली से मिला मुकाम
‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ ने भारतीय सिनेमा को नया मुकाम दिया। इन दोनों फिल्मों ने मिलकर 2400 करोड़ से ज्यादा कमाए और भारत के साथ-साथ विदेशों में भी राजामौली का नाम चमका दिया। यह फिल्मों का सफर आज भी मिसाल है।
आरआरआर का ग्लोबल धमाका
2022 में रिलीज़ हुई ‘आरआरआर’ ने न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में धूम मचाई। इस फिल्म ने ऑस्कर समेत कई अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड्स जीते। गाना ‘नाटू नाटू’ हर गली मोहल्ले में बजा और भारतीय सिनेमा का डंका बजा दिया।
4200 करोड़ की कमाई
राजामौली की 12 फिल्मों का कुल ग्रॉस कलेक्शन 4200 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। ‘मगधीरा’, ‘ईगा’, ‘छत्रपति’, ‘स्टूडेंट नंबर 1’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्मेंस दिया। उनकी फिल्मों की खासियत यही है कि हर कहानी में नया अंदाज़ और भावनाओं का रंग होता है।
सफलता की असली वजह
राजामौली की मेहनत, क्रिएटिव सोच और विजन उन्हें बाकी निर्देशकों से अलग बनाता है। वह कहानी में लोकल कल्चर और बड़े कैनवास को जोड़ते हैं, जिससे दर्शक खुद को कहानी में पाते हैं। यही उनकी फिल्मों की सबसे बड़ी ताक़त मानी जाती है।
आने वाले प्रोजेक्ट्स पर नज़र
इस वक़्त राजामौली साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ एक ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म से भी उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ेगी। फैंस बेसब्री से उनके अगले धमाके का इंतज़ार कर रहे हैं


