लिपलॉक किस फिर पहनाई रिंग....ईस्टर पर हुई क्रिस्टन की फेयरीटेल वेडिंग, तस्वीरें वायरल
'ट्वाइलाइट' फेम हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने अपनी गर्लफ्रेंड डिलन मेयर से लॉस एंजेलेस में प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली. ईस्टर के मौके पर हुई इस शादी में परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे. 2019 में दोनों का रिश्ता सामने आया था और 2021 में सगाई हुई थी.

‘ट्वाइलाइट’ फेम क्रिस्टन स्टीवर्ट ने अपनी गर्लफ्रेंड डिलन मेयर से शादी कर ली है. ये प्राइवेट सेरेमनी लॉस एंजेलेस में हुई, जिसमें कुछ करीबी दोस्त और परिवारजन ही शामिल हुए. इस मौके पर दोनों ने एक-दूसरे को किस करते और वचनों का आदान-प्रदान करते हुए तस्वीरें भी साझा कीं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ईस्टर के खास मौके पर हुई इस शादी में एक्ट्रेस एश्ले बेंसन और उनके पति ब्रैंडन डेविस जैसे कुछ चुनिंदा मेहमान भी शामिल हुए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सेरेमनी कपल के LA स्थित घर पर आयोजित की गई थी.
2019 में दुनिया के सामने आया था रिश्ता
क्रिस्टन और डिलन का रिश्ता पहली बार अक्टूबर 2019 में सार्वजनिक हुआ था, जब डिलन मेयर ने इंस्टाग्राम पर दोनों की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'मुझे खुशी की पुलिस से छिपते हुए कवर के नीचे ढूंढो'. तभी से इन दोनों के रिश्ते की चर्चा शुरू हो गई थी.
2021 में हुई थी सगाई
साल 2021 में इस कपल ने सगाई की थी. मशहूर रेडियो शो SiriusXM के ‘द हॉवर्ड स्टर्न शो’ में इंटरव्यू के दौरान क्रिस्टन ने खुलासा किया था कि डिलन ने उन्हें प्रपोज किया था. डिलन, मशहूर स्क्रीनराइटर निकोलस मेयर की बेटी हैं और वे खुद भी एक राइटर हैं.
शादी को लेकर दिया था दिलचस्प बयान
CBS संडे मॉर्निंग शो में जब क्रिस्टन स्टीवर्ट से उनकी शादी की योजनाओं के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि जब ऐसा होना तय हो. इसके साथ उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा था लेकिन मैं पांच साल तक सगाई भी नहीं करना चाहता. जैसे, हम यह करना चाहते हैं, आप समझ रहे हैं मेरा क्या मतलब है?
रॉबर्ट पैटिंसन संग अफेयर
क्रिस्टन स्टीवर्ट का नाम पहले उनके 'ट्वाइलाइट' को-स्टार रॉबर्ट पैटिंसन के साथ जुड़ा था. दोनों का रोमांस काफी चर्चित रहा, लेकिन मई 2013 में उनका ब्रेकअप हो गया. 2017 में 'शनिवार की रात लाईव' शो में होस्टिंग के दौरान क्रिस्टन ने सार्वजनिक रूप से अपनी समलैंगिकता को स्वीकारा और तब से वे अपनी बाइसेक्शुअल आइडेंटिटी को लेकर खुलकर बात करती रही हैं.
करियर में भी एक्टिव हैं क्रिस्टन
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में क्रिस्टन स्टीवर्ट ‘लव मी’, ‘लव लाइज़ ब्लीडिंग’ और ‘सैक्रामेंटो’ जैसी फिल्मों में नजर आई हैं. फैंस को अब उनकी आने वाली परियोजनाओं का इंतजार है.


