Opposition Meeting in Patna: विपक्षी दलों पर बोले अनुराग ठाकुर- तो कांग्रेस क्या गठबंधन में कुर्सियां लगाने के लिए रह जाएगी?

Opposition Meeting in Patna: विपक्ष की बैठक पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "रंगमंच सज चुका है, नाटकमंडली एकत्रित हो चुकी है। कैसे उस मंच पर एकत्रित हो गए जहां ममता बनर्जी कांग्रेस को कहती है बंगाल छोड़ दो, अखिलेश कहते हैं यूपी छोड़ दो, लालू-नीतीश कहते हैं बिहार छोड़ दो। तो कांग्रेस क्या गठबंधन में कुर्सियां लगाने के लिए रह जाएगी?.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Opposition Meeting in Patna: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार 23 जून को नीतीश कुमार के बुलावे पर विपक्ष की 17 पार्टियों की महा बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी के रथ को रोकने के लेकर मंथन जारी हुआ है। बैठक में सभी दलों ने भाजपा के खिलाफ एक हुंकार भरी जिसमें बाद सभी विपक्षी पार्टी ने एक ही बयान दिया है कि केंद्र से भाजपा को हटाना। जिसे लेकर अब भाजपा लगातार हमलावर है। 

BJP नेता केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पानीपत में महाबैठक को लेकर सभी दलों पर हमला किया। उन्होंने न्यज एजेंसी ANI से कहा,  "रंगमंच सज चुका है, नाटकमंडली एकत्रित हो चुकी है। कैसे उस मंच पर एकत्रित हो गए जहां ममता बनर्जी कांग्रेस को कहती है बंगाल छोड़ दो, अखिलेश कहते हैं यूपी छोड़ दो, लालू-नीतीश कहते हैं बिहार छोड़ दो। तो कांग्रेस क्या गठबंधन में कुर्सियां लगाने के लिए रह जाएगी?"


पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "भ्रष्टाचार की जननी ही कांग्रेस है और बाकी सब पर गंभीर आरोप ही नहीं हैं बल्की वे लोग बेल पर बाहर हैं। मैं यही कहूंगा कि रंग मंच सज चुका है, नाटक मंडली तैयार हो चुकी है, मनोरंजन सबका होगा, भूमिकाएं बांध दी गई हैं। जनता सबका चेहरा अच्छी तरह पहचानती है। 2024 में भी इनको घर पर ही बिठाएंगे फिर एक बार मोदी सरकार लाएंगे"।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag