score Card

'कपड़े उतारे, बाल खींचे'... कोलकाता गैंगरेप केस के आरोपी मनोजीत मिश्रा पर एक और छात्रा ने लगाया शोषण का आरोप

साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में नया मोड़ सामने आया है. मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा पर अब एक दूसरी छात्रा ने भी यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. छात्रा का दावा है कि अक्टूबर 2023 में कॉलेज के एक कार्यक्रम के दौरान मोनोजीत ने उसके साथ जबरदस्ती की थी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Kolkata Gangrape Case: पश्चिम बंगाल के साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में हुए गैंगरेप केस से उबरने से पहले ही राज्य में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा के खिलाफ अब एक दूसरी छात्रा ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रा का दावा है कि अक्टूबर 2023 में एक कॉलेज समारोह के दौरान मोनोजीत ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी और उसे धमकाया था.

यह आरोप ऐसे वक्त में सामने आया है जब कॉलेज की एक अन्य छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में मोनोजीत पहले ही गिरफ्तार है. आरोपी पर पहले से ही छात्रा को नशे की हालत में जबरन कमरे में ले जाकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप है, और अब दूसरी पीड़िता की आपबीती से मामले ने नया मोड़ ले लिया है.

दूसरी छात्रा की आपबीती

छात्रा ने बताया कि अक्टूबर 2023 में कॉलेज के छात्रों के लिए एक सभा आयोजित की गई थी, जिसमें मोनोजीत मिश्रा भी मौजूद था. छात्रा ने बताया, "मैंने एक खाली कमरा देखा और अपने पिता की कॉल लेने के लिए अंदर चली गई. जैसे ही मैं बाहर निकलने ही वाली थी, मोनोजीत अंदर आया और दरवाजा बंद कर लिया. वह नशे में था और गांजा भी पी रखा था. वह मेरी ओर बढ़ने लगा. मैंने उसे रोकने और बाहर जाने की अनुमति देने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका."

पीड़िता ने आरोप लगाया कि मोनोजीत ने अपने पॉकेट में रखे रिमोट से म्यूजिक की आवाज तेज कर दी और फिर बाल पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी.

छात्रा ने आगे बताया, "वह गुस्से में मेरी ओर आया, मेरे बाल खींचे और मुझे कमरे की बालकनी में खींच ले गया. फिर उसने मेरे कपड़े उतारने शुरू कर दिए. मैं उसे छोड़ देने की मिन्नतें करती रही, लेकिन वह और ज़ोर से चिल्लाने की धमकी देने लगा. सौभाग्य से, एक सीनियर छात्रा दरवाज़ा खटखटाने लगी, जिससे डरकर वह भाग गया."

4 जुलाई तक बढ़ी पुलिस हिरासत 

साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की पहली वर्ष की छात्रा से गैंगरेप के मामले में आरोपी मोनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमीत मुखर्जी की पुलिस हिरासत को कोर्ट ने 8 जुलाई तक बढ़ा दिया है. इसी केस में गिरफ्तार कॉलेज के सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी की हिरासत भी 4 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.

आरोपी के शरीर पर मिले नाखूनों के निशान

PTI के अनुसार, स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने मोनोजीत मिश्रा के शरीर पर नाखूनों के खरोंच के निशान पाए हैं. पुलिस का कहना है कि यह निशान पीड़िता के प्रतिरोध का सबूत हो सकते हैं, जब उसने खुद को आरोपी से बचाने की कोशिश की थी.

SIT को मिला नया कॉल रिकॉर्डिंग सबूत

कोलकाता पुलिस की नौ सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच में यह सामने आया है कि घटना के अगले दिन सुबह मोनोजीत और कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ. नयना चटर्जी के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. यह कॉल अब जांच का एक अहम हिस्सा बन गई है.

calender
02 July 2025, 02:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag