score Card

अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया की हार, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन भी पीछे

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने 600 वोटों से पटखनी दी है. सिसोदिया ने बीजेपी उम्मीदवार को जीत की बधाई दी है। इससे पहले बीजेपी ने विश्वास नगर और कस्तूरबा नगर से जीत दर्ज की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हार मिली है. बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने उन्हें हराया है. यह आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल AAP के राष्ट्रीय संयोजक ही नहीं दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के चेहरा भी थे. अरविंद केजरीवाल ने यह चुनाव अपने चेहरे पर लड़ा था.  इस बीच प्रवेश वर्मा गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं.

इससे पहले दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने 600 वोटों से पटखनी दी है. सिसोदिया ने बीजेपी उम्मीदवार को जीत की बधाई दी है.

यहां से जीते बीजेपी उम्मीदवार

इससे पहले बीजेपी ने विश्वास नगर और कस्तूरबा नगर से जीत दर्ज की. कालका जी से मुख्यमंत्री आतिशी पीछे हैं. ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज और शकूरबस्ती से सत्येंद्र जैन पीछे हैं. 

इस बीच कोंडली विधानसभा से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने जीत दर्ज़ की. उन्होंने कहा, "ये जीत अरविंद केजरीवाल को समर्पित है. उन्होंने दूसरी बार मुझे टिकट दिया था और मैं जीत के आया हूं. AAP दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है और अरविंद केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं."

calender
08 February 2025, 12:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag