तीन राज्यों के दौरे पर PM मोदी, बिहार-ओडिशा को मिलेंगी विकास योजनाओं की सौगात
PM Modi 3-state tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से दो दिवसीय तीन राज्यों के दौरे पर निकलेंगे, जिसमें वे बिहार, ओडिशा और विशाखापत्तनम में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वे नई रेल सेवाएं, जल एवं बिजली परियोजनाएं, स्वच्छता योजनाएं और आवास कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे.

PM Modi 3-state tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से अपने दो दिवसीय तीन राज्यों के दौरे पर रवाना हो रहे हैं, जिसमें वे बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में कई विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक भव्य योग सत्र का नेतृत्व भी करेंगे.
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री न केवल नई रेल सेवाएं, जल-स्वच्छता योजनाएं और बिजली से जुड़ी परियोजनाएं शुरू करेंगे, बल्कि मेक इन इंडिया के तहत बनी भारत की पहली निर्यातित लोकोमोटिव को विदेश रवाना करने का भी ऐलान करेंगे. ओडिशा में करीब ₹18,600 करोड़ की परियोजनाएं लॉन्च की जाएंगी.
बिहार में रेल और स्वच्छता परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बिहार के सिवान पहुंचेंगे, जहां वे वैषाली-देवरिया रेल परियोजना का शुभारंभ करेंगे. यह प्रोजेक्ट ₹400 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार हुआ है. साथ ही, इस रूट पर एक नई ट्रेन सेवा भी शुरू की जाएगी.
उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी को मज़बूत करने के लिए पीएम मोदी पटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जो मुजफ्फरपुर और बेतिया से होकर गुज़रेगी.
मेक इन इंडिया का पहला अंतरराष्ट्रीय कदम
पीएम मोदी सिवान के पास स्थित मढ़ौरा लोकोमोटिव प्लांट से बनी एक उन्नत इंजन को रिपब्लिक ऑफ गिनी के लिए रवाना करेंगे. यह इस संयंत्र से होने वाला पहला निर्यात होगा. इसमें हाई हॉर्सपावर इंजन, उन्नत एसी प्रोपल्शन सिस्टम, माइक्रोप्रोसेसर आधारित नियंत्रण प्रणाली, एर्गोनोमिक कैब डिज़ाइन और रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकें शामिल हैं.
नमामि गंगे के तहत छह एसटीपी का उद्घाटन
गंगा नदी के संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री छह नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STPs) का उद्घाटन करेंगे, जिनकी कुल लागत ₹1,800 करोड़ से अधिक है. ये प्लांट्स नदी की स्वच्छता में बड़ा योगदान देंगे.
जल, बिजली और आवास योजनाओं पर भी ध्यान
प्रधानमंत्री इस यात्रा में जलापूर्ति और विद्युत ढांचे से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 53,600 से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त सौंपी जाएगी. इसके अलावा, ‘गृह प्रवेश’ समारोह के तहत 6,600 से अधिक पूर्ण आवासों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी जाएंगी.
ओडिशा को मिलेगा ₹18,600 करोड़ का विकास पैकेज
ओडिशा में प्रधानमंत्री मोदी कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत करेंगे जिनमें पीने के पानी, सिंचाई, कृषि अवसंरचना, स्वास्थ्य सुविधाएं, ग्रामीण सड़कें, पुल, राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे विस्तार शामिल हैं. बौध ज़िले को पहली बार रेलवे सेवा से जोड़ा जाएगा.
स्मार्ट परिवहन की ओर कदम
प्रधानमंत्री ओडिशा में कैपिटल रीजन अर्बन ट्रांसपोर्ट (CRUT) कार्यक्रम के तहत 100 इलेक्ट्रिक बसें लॉन्च करेंगे. यह कदम टिकाऊ शहरी परिवहन को बढ़ावा देगा.
ओडिशा के लिए दृष्टि दस्तावेज और महिला सम्मान
पीएम मोदी ओडिशा का "विजन डॉक्युमेंट 2036 और 2047" जारी करेंगे. यह दस्तावेज़ राज्य की भाषाई पहचान के 100 वर्ष और भारत की आज़ादी के 100 वर्षों के लक्ष्य को लेकर तैयार किया गया है. इस अवसर पर वे राज्य की महिला उपलब्धियों को भी सम्मानित करेंगे.
विशाखापत्तनम में होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह
21 जून को पीएम मोदी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे. यहां वे बीचफ्रंट पर कॉमन योगा प्रोटोकॉल (CYP) सत्र आयोजित करेंगे जिसमें लगभग पांच लाख प्रतिभागी शामिल होंगे.
देशभर में 3.5 लाख से अधिक स्थानों पर एक साथ योग किया जाएगा. इस बार "योगा अनप्लग्ड", फैमिली योगा और युवा केंद्रित गतिविधियां MyGov और MyBharat प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जाएंगी. इस वर्ष का थीम "One Earth, One Health" रखा गया है, जो मनुष्य और प्रकृति के स्वास्थ्य के गहरे संबंध को दर्शाता है.
प्रधानमंत्री 2015 से अब तक नई दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, मैसूर, न्यूयॉर्क (UN मुख्यालय) और श्रीनगर जैसे स्थानों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व कर चुके हैं.


