score Card

गुस्साए व्यक्ति ने घर को लगाई आग, कई वाहन जले, क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों ने रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ में लगी हुई है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

जब गाने बजाने से रोका तो व्यक्ति ने घर में प्रवेश होकर ज्वलनशील पदार्थ फेंका और घर के सामने खड़े सभी वाहनों में आग लगा दी। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने थरीके निवासी अमित की शिकायत पर गांव थरीके निवासी राजेश कुमार पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

खूब हुआ हंगामा

एएसआई सरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अमित कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि राजेश कुमार पटेल जैसे ही उनकी गली से गुजरता तो वह घर के सामने आकर तेज आवाज में गाना बजाना शुरू कर देता। एक दिन जब अमित कुमार ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह बहुत क्रोधित हो गया। अमित कुमार ने शिकायत में बताया कि वह रात को अपने घर पर मौजूद थे, इस दौरान उनके घर के आंगन में खड़ी टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक्टिवा, रॉयल एनफील्ड, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक साइकिल और घर का दरवाजा को आग लगा दी गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि वाहन सहित पोर्च में रखा सारा सामान पूरी तरह जल गया। हंगामा देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपी की पहचान 

इस संबंध में जब अमित कुमार ने घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो पता चला कि इस घटना को अंजाम देने वाला राजेश कुमार है। आरोपियों ने घर के दरवाजों और वाहनों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगा दी थी। आग लगाने के बाद आरोपी गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए। इस बीच, इस मामले के जांच अधिकारी सरज कुमार ने बताया कि अमित की शिकायत पर पुलिस ने राजेश कुमार पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

 

calender
27 January 2025, 04:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag