score Card

Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की ऑटोप्सी रिपोर्ट आई सामने, दिल में दिखा 'पीला एरिया, पढ़िए

Mukhtar Ansari: जेल दस्तावेज़ के अनुसार, मुख्तार अंसारी हृदय रोग और अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. लेकिन उनकी अटोप्सी रिपोर्ट में एक पीला एरिया दिखाई दिया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Mukhtar Ansari: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को शनिवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. हालाँकि, अंसारी के परिवार का कहना है कि उनकी हत्या 'धीमे जहर' का इस्तेमाल करके की गई थी. अंसारी के मामले में अब तक कितनी बातें आई सामने, पढ़िए पूरी डिटेल.

1- शुक्रवार को पोस्टमार्टम करने वाले पांच डॉक्टरों के पैनल को दिल में एक "पीला एरिया" मिला, जो संभावित थक्के की तरफ इशारा करता है. पोस्टमार्टम में बताया गया कि मुख्तार अंसारी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल में रक्त के थक्के जमने के साफ संकेत मिले थे. 

2- जेल दस्तावेज़ के अनुसार, मुख्तार अंसारी हृदय रोग और अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. वह डिप्रेशन, स्किन एलर्जी और डायबिटीज से भी जूझ रहे थे. हत्या के दोषी मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में उनकी कोठरी में बेहोश पाया गया था. उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. 

3- 21 मार्च को अंसारी के वकील ने बाराबंकी कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 मार्च को उन्हें जहर दिया गया था.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बावजूद, उनके परिवार का कहना है कि उनकी हत्या की गई थी. अफजाल अंसारी ने शनिवार को कहा कि उनके भाई की हत्या कर दी गयी.

4- उनके परिवार का कहना कि "मुख्तार अंसारी की हत्या कर उन्हें रास्ते से हटा दिया गया है. वक्त आने पर हम इस बात का ठोस सबूत देंगे कि उन्हें जहर देकर मारा गया है. कुछ अपराधियों को बचाने के लिए पूरी सरकार और उसकी मशीनरी ने बहुत बड़ी साजिश रची है. शर्म की बात है." 

5- अफजल अंसारी ने दावा किया कि मुख्तार अंसारी ने उनसे पांच मिनट की मुलाकात के दौरान कहा था कि उन्हें जहर दिया गया है. "हमें सुबह 3 बजे जानकारी मिली कि मुख्तार अंसारी की हालत गंभीर है. जब हम अस्पताल पहुंचे तो हमें बड़ी मुश्किल से सिर्फ 5 मिनट के लिए मिलने की इजाजत दी गई. 5 मिनट की मुलाकात के दौरान मुख्तार अंसारी ने कहा कि मुझे जहर दिया गया है और जिसकी वजह से वो बेहोश हो गए थे. उन्होंने कहा कि वह बेहद दर्द में थे. 

6- अस्पताल की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, अंसारी को गुरुवार रात करीब 8:25 बजे अस्पताल लाया गया. मरने से पहले नौ डॉक्टरों की एक टीम ने उनका इलाज किया. अंसारी की मौत की मजिस्ट्रेटी जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बांदा ने न्यायिक जांच के संबंध में आदेश जारी किए है. 

calender
31 March 2024, 07:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag