'आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे', अमेरिका-यूक्रेन वार्ता में तनातनी, ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस, देखें Video
Trump Zelensky meeting: अमेरिका-यूक्रेन वार्ता के दौरान माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को चेतावनी देते हुए कहा कि वे "तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं." व्हाइट हाउस में हुई इस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध, अमेरिकी सहायता और द्विपक्षीय संबंधों को लेकर तीखी बहस देखी गई.

Trump Zelensky meeting: वाशिंगटन में अमेरिका और यूक्रेन के शीर्ष नेताओं के बीच हुई बैठक में माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को चेतावनी देते हुए कहा कि वे "तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं." यह विवाद उस समय और गहरा गया जब दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध और अमेरिका की भूमिका को लेकर तीखी बहस छिड़ गई.
व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी मौजूद थे. इस दौरान जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि ट्रंप रूस की "गलत सूचना" के प्रभाव में हैं, जिस पर ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया दी. इस बैठक में अमेरिका-यूक्रेन के बीच संसाधन साझेदारी से जुड़े एक समझौते पर हस्ताक्षर भी हुए, जिसके तहत अमेरिका को यूक्रेन के दुर्लभ खनिज संसाधनों तक पहुंच मिलेगी.
FULL VIDEO of the heated exchange between Trump, Vance and Zelensky pic.twitter.com/NskL3URZZB
— BNO News Live (@BNODesk) February 28, 2025
जेलेंस्की पर भड़के ट्रंप
बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की पर सख्त लहजे में टिप्पणी करते हुए कहा, "आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं." ट्रंप का मानना है कि यूक्रेन द्वारा अमेरिका से सुरक्षा गारंटी की लगातार मांग वैश्विक संघर्ष को जन्म दे सकती है. ट्रंप ने दावा किया कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम समझौता जल्द ही होने वाला है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका को यूक्रेन के प्राकृतिक संसाधनों तक पहुंच देने वाला यह नया समझौता "बहुत उचित" होगा.
जेलेंस्की और वेंस के बीच तीखी बहस
बैठक के दौरान जब जेलेंस्की ने उपराष्ट्रपति वेंस से पूछा कि क्या उन्होंने यूक्रेन की जमीनी स्थिति को देखने के लिए दौरा किया है, तो वेंस ने कहा कि उन्होंने इसके बारे में केवल पढ़ा और सुना है. इस पर जेलेंस्की ने चेतावनी दी कि अमेरिका को भी अंततः युद्ध के परिणाम भुगतने होंगे.
ट्रंप की जेलेंस्की को सख्त चेतावनी
ट्रंप ने जेलेंस्की की इस कमेंट को बीच में ही रोकते हुए कहा, "हमें मत बताइए कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं. आप यह तय करने की स्थिति में नहीं हैं." उन्होंने यह भी जोड़ा, "हम बहुत अच्छा और बहुत मजबूत महसूस करेंगे." ट्रंप ने रूस-यूक्रेन शांति वार्ता में अपनी भूमिका का बचाव करते हुए कहा, "अगर मैं दोनों (रूस और यूक्रेन) के साथ नहीं जुड़ता, तो यह समझौता कभी नहीं हो पाता. लेकिन मैं पुतिन या किसी और के साथ नहीं जुड़ा, मैं अमेरिका के साथ जुड़ा हूं."


