वेनेजुएला पर हमले की तैयारी में अमेरिका! कैरेबियन सागर में भेजा सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर
अमेरिका ने वेनेजुएला के साथ बढ़ते तनाव के बीच कैरेबियन में यूएसएस जेराल्ड फोर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर तैनात किया. ट्रंप प्रशासन ने 8 युद्धपोत, परमाणु पनडुब्बी और एफ-35 विमानों के साथ सैन्य शक्ति बढ़ाई. यह कदम ड्रग तस्करी रोकने और लैटिन अमेरिका में अमेरिकी प्रभाव मजबूत करने की रणनीति माना जा रहा है.

नई दिल्लीः वेनेजुएला के साथ बढ़ते राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव के बीच अमेरिका ने कैरेबियन सागर में अपना शक्तिशाली एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस जेराल्ड फोर्ड तैनात किया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को इस कदम को मंजूरी दी, जिसे अब तक के सबसे बड़े एंटी-नारकोटिक्स (मादक पदार्थ रोधी) मिशन के रूप में देखा जा रहा है.
यह कदम केवल ड्रग तस्करी के खिलाफ अभियान भर नहीं, बल्कि अमेरिका की क्षेत्र में रणनीतिक शक्ति प्रदर्शन का संकेत भी माना जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार पर दबाव बढ़ाने की कोशिश है.
ट्रंप प्रशासन का सबसे बड़ा सैन्य कदम
ट्रंप प्रशासन ने इस मिशन के तहत केवल एयरक्राफ्ट कैरियर ही नहीं, बल्कि 8 अतिरिक्त युद्धपोत, 1 परमाणु पनडुब्बी और अत्याधुनिक एफ-35 लड़ाकू विमानों को भी इस क्षेत्र में भेजा है. विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम अमेरिका की लैटिन अमेरिका में बढ़ती सैन्य मौजूदगी को और मजबूत करेगा, लेकिन इसके साथ ही क्षेत्रीय अस्थिरता की चिंताएं भी बढ़ सकती हैं.
अमेरिका लंबे समय से मादुरो सरकार पर ड्रग तस्करों को संरक्षण देने, लोकतंत्र को कमजोर करने और मानवाधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाता रहा है. वॉशिंगटन का कहना है कि वेनेजुएला अब ड्रग ट्रैफिकिंग नेटवर्क का मुख्य अड्डा बन गया है.
पेंटागन का बयान
पेंटागन के प्रवक्ता सीन पर्नेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर कहा, "कैरेबियन क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति बढ़ाने का उद्देश्य अवैध गतिविधियों की निगरानी, उन्हें रोकना और समाप्त करना है, जो अमेरिका की सुरक्षा और पश्चिमी गोलार्ध की स्थिरता के लिए खतरा हैं."
हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि एयरक्राफ्ट कैरियर कब और कहां तैनात होगा. रिपोर्टों के अनुसार, कुछ दिन पहले तक यूएसएस जेराल्ड फोर्ड यूरोप के जिब्राल्टर क्षेत्र में तैनात था और वहीं से उसे दक्षिण की ओर भेजा गया.
दुनिया का सबसे बड़ा युद्धपोत
2017 में कमीशन हुआ यूएसएस जेराल्ड फोर्ड अमेरिका का सबसे आधुनिक और विशाल एयरक्राफ्ट कैरियर है. इस पर 75 से अधिक फाइटर जेट और 5,000 नाविक तैनात रहते हैं. सितंबर 2025 की शुरुआत से अब तक, अमेरिकी सेना ने कैरेबियन सागर में 10 से अधिक ड्रग तस्करी अभियानों को अंजाम दिया है, जिनमें लगभग 40 संदिग्धों की मौत हुई है.
पेंटागन ने पुष्टि की है कि मारे गए कुछ लोग वेनेजुएला के नागरिक थे. मादुरो ने इन अभियानों को “राजनीतिक साजिश” करार दिया है और कहा है कि वॉशिंगटन उनकी सरकार को अस्थिर करना चाहता है.
अमेरिका-वेनेजुएला और कोलंबिया के रिश्तों में खटास
अमेरिका ने अगस्त में मादुरो की गिरफ्तारी में मददगार सूचना देने वालों के लिए इनाम को दोगुना कर 50 मिलियन डॉलर कर दिया था. वहीं, ट्रंप ने हाल ही में कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो को “ड्रग लीडर” और “बुरा इंसान” कहकर संबोधित किया, जिसके बाद बोगोटा सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई.
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कैरेबियन में बढ़ती अमेरिकी सैन्य मौजूदगी केवल ड्रग्स तस्करी रोकने का बहाना नहीं, बल्कि लैटिन अमेरिका में अमेरिकी प्रभाव को फिर से स्थापित करने की रणनीति है.


