score Card

Elon Musk 'फ्यूचर फैमिली'-जीन के जरिए दुनिया पर राज करने की तैयारी?

टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं. खबर है कि वह 13 बच्चों के पिता हैं. एलन मस्क की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है. कभी उनके रिलेशनशिप तो कभी बच्चों की संख्या को लेकर वह खबरों में रहते हैं. इस बार भी यही वजह है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या एलन मस्क इतने सारे रिश्तों में रहे हैं कि उनके 13 बच्चे हो चुके हैं?

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

इंटरनेशनल न्यूज. दुनिया एलन मस्क को सिर्फ एक बिज़नेस टायकून, टेस्ला और एक्स (पूर्व ट्विटर) के मालिक या दुनिया के सबसे अमीर इंसान के तौर पर जानती है. लेकिन अगर उनकी जिंदगी के असली मिशन पर नजर डालें तो शायद कहानी कुछ और ही निकलकर सामने आती है. एलन मस्क का 13वें बच्चे के पिता बनना सिर्फ एक पर्सनल न्यूज नहीं है, बल्कि उनकी एक सोच, एक विज़न और शायद उनकी लाइफ स्ट्रेटेजी का हिस्सा है. मस्क खुद कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी समस्या Population Collapse यानी जनसंख्या की कमी है. वे मानते हैं कि अगर आने वाली पीढ़ियां कम होती गईं तो दुनिया का भविष्य ही संकट में आ जाएगा. ऐसे में उनका खुद अधिक बच्चे पैदा करना उसी सोच का हिस्सा माना जा सकता है.

मस्क की 'फ्यूचर फैमिली'-रिश्तों से ज्यादा मिशन की कहानी

यह कोई इत्तेफाक नहीं है कि मस्क के बच्चे सिर्फ एक या दो महिलाओं से नहीं हैं. उन्होंने अलग-अलग महिलाओं से 13 बच्चों का पिता बनकर अपनी "फ्यूचर फैमिली" तैयार की है. दिलचस्प बात यह है कि इनमें से कई महिलाएं खुद भी टेक्नोलॉजी या राजनीति से जुड़ी हैं. जैसे ज़िवोव ज़िलिस, जो उनकी कंपनी की टॉप एक्सिक्यूटिव थीं, या एश्ले, जो ट्रम्प की सपोर्टर हैं और मस्क की विचारधारा से मेल खाती हैं.

जीन के जरिए दुनिया पर राज करने की मस्क की प्लानिंग?

मस्क का मानना है कि जीन (Genes) ही अगली पीढ़ी की ताकत होंगे. टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पेस एक्सप्लोरेशन की इस दौड़ में अगर 'स्मार्ट जीन' आगे रहेंगे, तो दुनिया को लीड करना आसान होगा. शायद यही वजह है कि वे अपने बच्चों को सिर्फ परिवार बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि एक बड़ी सोच के तहत देख रहे हैं. एलन मस्क का यह कदम अब एक नई बहस को जन्म दे रहा है — क्या अरबपति सिर्फ बिजनेस नहीं, बल्कि अपनी सोच और जीन से भी दुनिया पर राज करना चाहते हैं? 

जनसंख्या की कमी ही दुनिया की सबसे बड़ी समस्या

एलन मस्क कई बार खुलकर कह चुके हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा खतरा ओवरपॉपुलेशन नहीं, बल्कि Population Collapse है। उनका मानना है कि अगर अगली पीढ़ियां घटती रहीं, तो टेक्नोलॉजी, साइंस और सभ्यता का विकास थम जाएगा। इसी सोच के चलते वे खुद ज्यादा बच्चे पैदा कर 'फ्यूचर जनरेशन' की नींव रखने में जुटे हैं।

calender
10 April 2025, 04:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag