score Card

‘माफी नहीं मांगूंगा!’ ट्रंप से तीखी बहस के बाद जेलेंस्की के तेवर बरकरार

अमेरिका और यूक्रेन के रिश्तों में तनाव उस वक्त और बढ़ गया जब व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गरमागरम बहस हुई. ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर रूस के साथ शांति समझौता करने से इनकार करने का आरोप लगाया, जिस पर यूक्रेनी नेता ने पलटवार करते हुए साफ कह दिया कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और वह माफी नहीं मांगेंगे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिका और यूक्रेन के संबंधों में एक नया मोड़ आया जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में गर्मागर्म बहस हुई. यह विवाद उस समय सामने आया जब ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पर रूस के साथ शांति समझौता करने से इनकार करने का आरोप लगाया. इस तीखी बहस के बाद ज़ेलेंस्की को समय से पहले व्हाइट हाउस छोड़ने को मजबूर होना पड़ा.

इस अप्रत्याशित घटनाक्रम के बाद यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन को अपना समर्थन जताया, जिससे अमेरिका और यूरोप के बीच इस मुद्दे पर नए सिरे से चर्चा शुरू हो गई.

व्हाइट हाउस में बढ़ा तनाव

फॉक्स न्यूज़ को दिए एक साक्षात्कार में जब ज़ेलेंस्की से ट्रंप के साथ उनके संबंधों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "बिल्कुल, हमारे संबंध सुधर सकते हैं." हालांकि, ट्रंप ने बैठक के दौरान ज़ेलेंस्की पर "आभारी न होने" और उनके प्रस्तावित युद्धविराम को नकारने का आरोप लगाया. ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से कहा, "अभी आपके पास कोई विकल्प नहीं है. या तो आप समझौता करेंगे, या फिर हम बाहर हो जाएंगे, और अगर हम बाहर हो गए, तो आपको अकेले लड़ना होगा."

यूरोपीय नेताओं की प्रतिक्रिया

ज़ेलेंस्की को व्हाइट हाउस से समय से पहले निकलने के लिए कहा गया, जिसके बाद यूरोपीय नेताओं ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा, "आप अकेले नहीं हैं." ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने ज़ेलेंस्की से फोन पर बात की और "अटूट समर्थन" देने की बात कही. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने यूक्रेन मुद्दे पर अमेरिका, यूरोप और उनके सहयोगियों के बीच "बिना देरी" शिखर सम्मेलन बुलाने की अपील की.

रूस ने किया तंज, ट्रंप के बयान से बढ़ी चिंता

इस घटनाक्रम के बाद रूस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने ज़ेलेंस्की को "अहंकारी सुअर" करार दिया और कहा कि उन्हें "ओवल ऑफिस में जोरदार तमाचा" पड़ा. वहीं, ट्रंप ने इस मामले में यू-टर्न लेते हुए कहा कि वह खुद को व्लादिमीर पुतिन और ज़ेलेंस्की के बीच मध्यस्थ के रूप में देख रहे हैं और रूस के आक्रमण की निंदा करने से इनकार कर दिया. उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने पुतिन से "कई बार बात की है," जो सार्वजनिक रूप से रिपोर्ट की गई जानकारी से कहीं अधिक है.

'हत्यारे' के साथ समझौता नामुमकिन: ज़ेलेंस्की

ज़ेलेंस्की ने ट्रंप के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा,"हमारे क्षेत्र में किसी हत्यारे के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए." उन्होंने कहा कि अमेरिका-यूक्रेन संबंध केवल राष्ट्रपतियों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग का विषय है.

यूक्रेन पर रूसी हमला जारी

इस बीच, यूक्रेन पर रूस का आक्रमण जारी है. कीव ने शुक्रवार को बताया कि रूसी पैदल सेना ने कुर्स्क से यूक्रेनी सीमा पर प्रवेश किया, जो उन क्षेत्रों के करीब है, जहां पिछले साल गर्मियों में यूक्रेनी सेना ने कब्जा किया था.

calender
01 March 2025, 08:18 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag