score Card

उल्टी गिनती शुरू, डर हावी! जापान में महाविनाश की भविष्यवाणी से हड़कंप

जापान में बाबा वांगा की भविष्यवक्ता ने मचाया दहसत, क्या सच में 5 जुलाई को खत्म हो जाएगा जापान वांगा की अब तक कई ऐसी भविष्यवाणियां हैं जो सच साबित हुई हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Japanese Baba Vanga: जापान में इन दिनों एक रहस्यमयी भविष्यवाणी ने लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया है। जापानी मंगा कलाकार रियो तात्सुकी, जिन्हें अब ‘जापानी बाबा वेंगा’ के नाम से जाना जाता है. उन्होने 5 जुलाई 2025 को एक विनाशकारी प्राकृतिक आपदा आने की चेतावनी दी है। उनकी इस भविष्यवाणी ने न केवल जापान बल्कि पूरे एशिया में हड़कंप मचा दिया है. जिसके चलते पर्यटकों ने अपनी यात्रा योजनाएं रद्द कर दी हैं   भविष्यवाणी हुआ है कि जापान के दक्षिणी समुद्र में एक भयंकर आपदा घटित हो सकती है. जिसमें समुद्र के नीचे ज्वालामुखी विस्फोट और विशाल सुनामी का खतरा मंडरा रहा है। उनकी किताब ‘द फ्यूचर आई सॉ’ में इस आपदा का जिक्र पहले ही किया गया था, जिसके बाद लोगों में और डर हो गया है.

जापानी बाबा वेंगा की पहचान

 बाबा वेंगा रियो तात्सुकी एक मशहूर जापानी मंगा कलाकार हैं. जिन्हें उनकी सटीक भविष्यवाणियों के लिए ‘जापानी बाबा वेंगा’ कहा जाता है। उनकी किताब ‘द फ्यूचर आई सॉ’ में कई ऐसी घटनाओं का उल्लेख है. जो बाद में सच साबित हुईं। इसमें 2011 का तोहोकू भूकंप, प्रिंसेस डायना और फ्रेडी मर्करी की मृत्यु, और कोविड-19 महामारी शामिल हैं। तात्सुकी का दावा है कि वह अपने सपनों के जरिए भविष्य देख सकती हैं, और उनकी इस कला ने उन्हें दुनिया भर में चर्चा मे ला दिया है।


5 जुलाई की भविष्यवाणी

तात्सुकी ने अपनी किताब में लिखा है, “5 जुलाई 2025 को जापान के दक्षिणी सागर में समुद्र उबलने लगेगा, जिसके बाद पानी के नीचे एक ज्वालामुखी फटेगा।” उनकी इस चेतावनी के अनुसार, यह आपदा 2011 की फुकुशिमा सुनामी से भी अधिक विनाशकारी हो सकती है। उन्होंने जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र में एक बड़ी दरार खुलने की आशंका जताई है. जिससे विशाल लहरें उठ सकती हैं। हाल ही में तोकारा द्वीप समूह में 330 भूकंप के झटके और क्यूशू में माउंट शिन्मोई ज्वालामुखी के फटने ने लोगों के डर को और बढ़ा दिया है।

पर्यटन उद्योग पर गहरा असर

तात्सुकी की भविष्यवाणी का असर जापान के पर्यटन उद्योग पर साफ दिखाई दे रहा है। हांगकांग से जापान जाने वाली उड़ानों की बुकिंग में 83% की गिरावट दर्ज आ गई है। खबरों के अनुसार, “जैसे-जैसे भविष्यवाणी की तारीख नजदीक आ रही है, लोग डरे हुए है. वहीं हांगकांग से फ्लाइट बुकिंग में पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है।” कई ट्रैवल एजेंसियों ने बताया कि जुलाई और अगस्त के लिए कागोशिमा और कुमामोटो जैसे दक्षिणी जापानी शहरों की उड़ानें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं। पर्यटक इस जोखिम को उठाने से बच रहे हैं।

क्या सच होगी यह भविष्यवाणी?

 तात्सुकी की कई भविष्यवाणियां पहले सच साबित हुई हैं. लेकिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भूकंप या सुनामी की सटीक तारीख और समय की भविष्यवाणी करना असंभव है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि भूकंपीय गतिविधियां जापान जैसे भौगोलिक रूप से सक्रिय क्षेत्र में कोई बड़ी बात नहीं हैं, और फिलहाल किसी बड़ी आपदा का कोई ठोस संकेत नहीं है। फिर भी, लोगों का डरे हुए है.
 

calender
02 July 2025, 06:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag