score Card

सऊदी अरब अमेरिका में करेगा 600 अरब डॉलर का निवेश, ट्रंप के साथ 142 बिलियन डॉलर की डिफेंस डील हुई फाइनल

डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब के साथ 600 अरब डॉलर के निवेश और 142 अरब डॉलर की रक्षा डील सहित एक रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान उन्होंने सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की. रियाद में आयोजित निवेश फोरम में कई अमेरिकी उद्योगपति शामिल हुए. ट्रंप की इस यात्रा में इज़राइल शामिल नहीं है, जिससे वाशिंगटन की प्राथमिकताओं पर सवाल उठे. ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर चेतावनी देते हुए ट्रंप ने सैन्य विकल्प को खुला रखा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को सऊदी अरब के साथ एक ऐतिहासिक आर्थिक और रणनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता ऐसे समय हुआ जब ट्रंप खाड़ी देशों की यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं और सऊदी अरब ने उनके स्वागत में भव्य तैयारियां की थीं. एयरफोर्स वन से उतरते ही ट्रंप ने हवा में मुक्का मारकर उत्साह दिखाया और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

समझौते में ऊर्जा, रक्षा, खनन और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की बात की गई है. सऊदी टेलीविजन के मुताबिक, इस समझौते का उद्देश्य राज्य में निवेश को बढ़ावा देना और अमेरिका के साथ गहरे आर्थिक संबंध स्थापित करना है.

600 अरब डॉलर का निवेश और रक्षा डील

व्हाइट हाउस के अनुसार, सऊदी अरब अमेरिका में लगभग 600 अरब डॉलर का निवेश करेगा. इसमें 142 अरब डॉलर की रक्षा डील भी शामिल है, जो अब तक की सबसे बड़ी सैन्य बिक्री में से एक मानी जा रही है. ट्रंप ने इस अवसर पर कहा, “मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे को वास्तव में पसंद करते हैं.” यह टिप्पणी उन्होंने रियाद में क्राउन प्रिंस के साथ मुलाकात के दौरान दी.

दौरे में इजराइल शामिल नहीं

इस दौरे में ट्रंप का इज़राइल नहीं जाना भी चर्चा का विषय बना हुआ है. इससे यह संकेत मिलता है कि उनकी प्राथमिकता इस यात्रा में निवेश और आर्थिक साझेदारी है, न कि मध्य पूर्व के सुरक्षा मसले. इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से गाजा संघर्ष पर बातचीत की उम्मीद थी, लेकिन ट्रंप ने उस दिशा में फिलहाल कोई स्पष्ट कदम नहीं उठाया.

अमेरिकी कंपनियों की भागीदारी

रियाद में आयोजित सऊदी-अमेरिकी निवेश फोरम में कई प्रमुख अमेरिकी उद्योगपतियों ने भाग लिया. इनमें ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, ब्लैकस्टोन के स्टीफन श्वार्टज़मैन और अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेन्ट शामिल थे. टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन भी इस अवसर पर मौजूद रहे और ट्रंप व क्राउन प्रिंस के साथ चर्चा की.

विजन 2030 और आर्थिक विविधता

सऊदी अरब के विजन 2030 कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तेल पर निर्भरता को कम करके अर्थव्यवस्था में विविधता लाना है. इसमें NEOM जैसे "गीगा प्रोजेक्ट्स" शामिल हैं, जो अत्याधुनिक तकनीकों पर आधारित भविष्य के शहर के रूप में विकसित किए जा रहे हैं.

ईरान और क्षेत्रीय सुरक्षा पर अमेरिकी रुख

ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान के साथ परमाणु समझौते पर बातचीत विफल रही, तो सैन्य कार्रवाई संभव है. ओमान में हाल ही में अमेरिका और ईरान के वार्ताकारों के बीच बातचीत हुई है. इज़राइल के हिज़बुल्लाह और हमास के खिलाफ चल रहे सैन्य अभियानों ने ईरान की क्षेत्रीय स्थिति को प्रभावित किया है, जिससे ट्रंप को कूटनीतिक बढ़त मिल सकती है.

calender
13 May 2025, 08:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag