score Card

सिर दर्द कितने तरह का होता है? जानें कब डॉक्टर को दिखाने की जरूरत

Headache types: सिर दर्द एक सामान्य समस्या है, जिसे ज्यादातर लोग कभी न कभी अनुभव करते हैं. यह दर्द हल्का या गंभीर हो सकता है, और इसके कई कारण हो सकते हैं. कुछ सिर दर्द कुछ घंटों तक रहता है, जबकि अन्य लंबे समय तक परेशान कर सकते हैं. जब सिर दर्द बार-बार होने लगे या कुछ गंभीर लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से परामर्श करना जरूरी हो जाता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Headache types: सिर दर्द एक आम समस्या है, जिसका सामना हर व्यक्ति जीवन में कभी न कभी करता है. यह समस्या छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक किसी को भी हो सकती है. सिर दर्द का अनुभव कभी-कभी हल्का और असहज होता है, तो कभी गंभीर रूप ले सकता है. अक्सर सिर दर्द से राहत पाने के लिए लोग घर पर ही दवाइयां लेते हैं, लेकिन अगर यह लगातार बढ़े या कुछ खास लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी हो सकता है. सिर दर्द का इलाज इसके प्रकार और कारणों पर निर्भर करता है.

सिर दर्द के विभिन्न प्रकार होते हैं, जिनमें से हर एक का इलाज अलग तरीके से किया जाता है. अगर सिर दर्द सामान्य होता है तो घर पर आराम और दवाइयां काम कर सकती हैं, लेकिन कुछ स्थितियों में यह गंभीर रूप ले सकता है. इस लेख में हम सिर दर्द के प्रकारों और उन लक्षणों के बारे में जानेंगे, जो यह संकेत देते हैं कि आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए.

तनाव सिर दर्द

तनाव सिर दर्द, जिसे Tension Headache भी कहा जाता है, सबसे सामान्य प्रकार का सिर दर्द है. यह तनाव, चिंता और मानसिक दबाव के कारण होता है. इसमें सिर के दोनों तरफ हल्का दर्द महसूस होता है. यह दर्द कभी-कभी गर्दन और कंधे तक फैल सकता है.

माइग्रेन

माइग्रेन एक बहुत ही दर्दनाक सिर दर्द है, जो अक्सर एक तरफ के सिर में महसूस होता है. इसके साथ nausea (उल्टी) और चक्कर आना जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. माइग्रेन के कारण हल्की रोशनी, तेज आवाज, या किसी विशिष्ट गंध से भी दर्द बढ़ सकता है. माइग्रेन का इलाज जल्द से जल्द करना महत्वपूर्ण होता है.

साइनस सिर दर्द

साइनस सिर दर्द साइनस (नाक के अंदर की सूजन) के कारण होता है. जब साइनस में सूजन आ जाती है, तो यह सिर के सामने हिस्से में दर्द पैदा कर सकती है. यह दर्द अक्सर ठंडी हवा, धूल या एलर्जी के कारण बढ़ता है.

क्लस्टर सिर दर्द

क्लस्टर सिर दर्द अत्यंत गंभीर होता है और यह अचानक से शुरू होता है. इसमें सिर के एक हिस्से में तीव्र दर्द होता है, जो कुछ मिनटों से लेकर घंटों तक रह सकता है. इसके साथ आंखों में जलन और नाक बहने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.

कब डॉक्टर से संपर्क करें?

यदि सिर दर्द के साथ निम्नलिखित लक्षण महसूस होते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए:

  1. सिर दर्द का बार-बार होना.

  2. दर्द के साथ उल्टी या चक्कर आना.

  3. अचानक बहुत तेज दर्द का अनुभव.

  4. बुखार, शरीर में कमजोरी या गर्दन में अकड़न.

  5. आंखों में धुंधलापन या कोई अन्य दृश्य समस्या.

सिर दर्द का इलाज समय पर होना बहुत जरूरी है. अगर आप लगातार सिर दर्द महसूस कर रहे हैं और ऊपर बताए गए लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं, तो बिना देर किए डॉक्टर से मिलें.

Disclaimer: ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टरों से संपर्क करें.

calender
19 February 2025, 11:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag