score Card

बारिश में बालों का झड़ना रोकें, इस जादुई घरेलू सीरम से 1 हफ्ते में कहें हेयर फॉल को अलविदा!

अगर आप भी बारिश के मौसम में हेयर फॉल से परेशान हैं तो घर पर आसान विधि से हेयर केयर सीरम तैयार करें.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Hair Care Tips: बारिश का मौसम अपनी खूबसूरती के साथ-साथ बालों के लिए भी कई समस्याएं लाता है. नमी और उमस के कारण बालों का झड़ना, रूसी और कमजोर जड़ों की समस्या आम हो जाती है. लेकिन चिंता न करें, क्योंकि अब आप घर पर ही एक जादुई सीरम बना सकते हैं. जो न सिर्फ बालों का झड़ना रोकेगा, बल्कि उन्हें मजबूत और चमकदार भी बनाएगा. यह सीरम पूरी तरह से नेचुरल सामग्रियों से तैयार होता है और इसे बनाने में ज्यादा समय या मेहनत की जरूरत नहीं है. और इस घरेलू उपाय को नियमित रूप से अपनाने से सिर्फ एक हफ्ते में बालों का झड़ना कम हो सकता है. तो आइए, जानते हैं इस चमत्कारी सीरम को बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका.

क्यों झड़ते हैं बारिश में बाल?

मॉनसून के दौरान हवा में नमी की मात्रा बढ़ जाती है. जिसके कारण स्कैल्प पर फंगल इन्फेक्शन और ऑयलीनेस बढ़ जाता है. इससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बाल झड़ने लगते हैं. इस मौसम में बालों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, और यह सीरम आपकी इस समस्या का समाधान निकाल सकता है.

सीरम बनाने का समाग्री

  • 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल

  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

  • 10-12 करी पत्ते

  • 1 छोटा चम्मच मेथी दाना (रातभर भिगोया हुआ)

  • 5 बूंदें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल

बनाने का आसान तरीका 

सबसे पहले करी पत्ते और भिगोए हुए मेथी दानों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसे नारियल तेल और एलोवेरा जेल के साथ अच्छी तरह मिलाएं. फिर इसमे रोजमेरी का ऑयल डालकर मिश्रण को एक साफ बोतल में स्टोर करें.

कैसे करें इस्तेमाल?

रात को सोने से पहले इस सीरम को स्कैल्प पर अच्छी तरह मालिश करें. इसे रातभर छोड़ दें और सुबह हल्के शैंपू से धो लें. हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें. यह सीरम स्कैल्प को पोषण देता है और बालों की जड़ों को मजबूत करता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है.

एक हफ्ते में दिखेगा कमाल का असर

नियमित उपयोग से यह सीरम बालों की जड़ों को पोषण देता है और उन्हें मजबूत बनाता है. कई लोगों ने बताया कि इस सीरम के इस्तेमाल से सिर्फ एक हफ्ते में उनके बालों का झड़ना काफी हद तक कम हो गया. तो आप भी इस सीरम का इस्तेमाल कर अपनी बालों को सुंदर और चमकदार बना सकते हैं.

क्यों है यह सीरम इतना खास?

इस सीरम में मौजूद नारियल तेल और एलोवेरा बालों को मॉइश्चराइज करते हैं. जबकि करी पत्ते और मेथी प्राकृतिक रूप से बालों को पोषण देते हैं. रोजमेरी ऑयल ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है. यह पूरी तरह से प्राकृतिक और लाभकारी उपाय है. जो हर घर में आसानी से बनाया जा सकता है.

सावधानियां बरतें

  • सीरम को हमेशा साफ और सूखी बोतल में स्टोर करें.

  • पहली बार इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कर लें.

  • अधिक मात्रा में उपयोग से बचें, क्योंकि इससे स्कैल्प ऑयली हो सकता है.

calender
30 June 2025, 10:47 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag