score Card

शुक्रवार का दिन है बेहद खास , माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इन मंत्रो का करे जाप 

हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी को धन और सौभाग्य की देवी माना जाता है। देवी लक्ष्मी जिस व्यक्ति पर प्रसन्न होती हैं, उसके घर को धन और समृद्धि से भर देती हैं। इसीलिए लोग देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं।

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में माता लक्ष्मी को धन और सौभाग्य की देवी मन जाता है.माता लक्ष्मी जिस पर प्रसन्न होती है उस का घर धन और समृद्धि से भर देती है.इसीलिए लोग माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तरह तरह के उपाय करते है.  शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुभ मन जाता है क्युकी ये दिन माता लक्ष्मी को ही समर्पित है.इस दिन माँ लक्ष्मी की पूजा और व्रत करने से घर और जीवन में खुशहाली आती है.शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा अवश्य ही करनी चाहिए।

माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास मंत्र

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई शक्तिशाली मंत्र हैं, जिनमें "ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः", "ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा", और "ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं श्रीं धनदा लक्ष्मी नमः" प्रमुख हैं, जो धन, समृद्धि, सौभाग्य और बाधाओं को दूर करने के लिए जाप किए जाते हैं, खासकर शुक्रवार को स्फटिक माला से 108 बार इनका जाप करना शुभ माना जाता है, साथ ही "या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता" श्लोक का पाठ भी अत्यंत फलदायी है. 

1.  धन और समृद्धि के लिए

"ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्माकं दारिद्र्य नाशय प्रचुर धनं देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ।" (गहन धन-समृद्धि के लिए).

"ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा॥" (सौभाग्य और धन की कमी दूर करने के लिए).

2. अचानक धन प्राप्ति के लिए

"ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं श्रीं धनदा लक्ष्मी नमः" (अचानक धन लाभ के लिए).

3. सभी मनोकामनाओं और सफलता के लिए

"श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।" (सभी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए).
"ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नमः" (कार्य में सफलता के लिए).

4. मूल लक्ष्मी मंत्र (बीज मंत्र)

"ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः" या "ॐ श्रीं महालक्ष्मीये नमः" (यह अत्यंत शक्तिशाली और मूल मंत्र है).
 
5. लक्ष्मी श्लोक

"या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता.नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥" (यह श्लोक माँ लक्ष्मी को समर्पित है और सभी संकटों से मुक्ति और सुख-शांति के लिए पढ़ा जाता है). 

जाप करने का तरीका

शुक्रवार के दिन सुबह स्नान के बाद लाल वस्त्र पहनकर, कमल गट्टे या स्फटिक की माला से इन मंत्रों का 108 बार जाप करें.
मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं और उन्हें कमल का फूल अर्पित करें.शुद्ध मन और एकाग्रता के साथ जाप करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है. 

calender
12 December 2025, 08:09 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag