score Card

Kedarnath Yatra 2025: हेलीकॉप्टर से कर रहे केदारनाथ जाने का प्लान? इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Kedarnath Yatra 2025 की शुरुआत हो चुकी है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाबा केदार के दर्शन को पहुंच रहे हैं. अगर आप भी इस पवित्र यात्रा को हेलीकॉप्टर के माध्यम से करने की योजना बना रहे हैं, तो यात्रा पर निकलने से पहले कुछ जरूरी बातों को जानना बेहद जरूरी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Kedarnath Yatra 2025: चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है. श्रद्धालुओं के लिए  बाबा केदारनाथ के कपाट भी खोल दिए गए हैं. हर साल लाखों श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा पर निकलते हैं, लेकिन 2025 में अगर आप हेलीकॉप्टर के जरिए केदारनाथ जाने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. यह जानकारी न सिर्फ आपकी यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि आपको किसी भी असुविधा से बचाएगी.

उत्तराखंड की ऊंची पर्वत श्रंखलाओं में बसे चारधामों में से केदारनाथ धाम की यात्रा कठिन मानी जाती है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु हेलीकॉप्टर सेवा के जरिए इस पवित्र धाम के दर्शन को प्राथमिकता दे रहे हैं. लेकिन यात्रा से पहले पंजीकरण से लेकर टिकट बुकिंग, स्वास्थ्य और मौसम की जानकारी तक, कई अहम बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं वो सभी बातें जो हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने से पहले जानना आपके लिए अनिवार्य है.

यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

अगर आप केदारनाथ यात्रा पर जा रहे हैं तो सबसे पहले उत्तराखंड पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. यह प्रक्रिया चारधाम यात्रा के लिए जरूरी है और इसके बिना यात्रा संभव नहीं है.

हेलीकॉप्टर टिकट की बुकिंग

हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को https://www.heliyatra.irctc.co.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक करनी होगी. IRCTC के इस पोर्टल से टिकट बुक करते समय अपनी यात्रा तिथि और हेलीपैड लोकेशन का चयन सावधानीपूर्वक करें.

मूल आईडी प्रूफ साथ रखें

यात्रा के दौरान आपके पास वैध पहचान पत्र होना अनिवार्य है. आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई सरकारी फोटो आईडी साथ रखें, क्योंकि इसकी जरूरत चेकिंग के समय पड़ सकती है.

हेलीपैड पर समय से पहले पहुंचें

हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ लेने वाले यात्रियों को निर्धारित समय से कम से कम 1 घंटा पहले हेलीपैड पर पहुंचना होता है. इससे बोर्डिंग प्रक्रिया में आसानी होती है और आप समय पर उड़ान भर सकते हैं.

मौसम की स्थिति की जांच करें

हिमालयी क्षेत्र में मौसम बहुत तेजी से बदलता है. यात्रा से पहले मौसम की जानकारी अवश्य लें और उसी के अनुसार अपने कपड़े व अन्य जरूरी सामान तैयार करें. खराब मौसम में हेलीकॉप्टर सेवाएं रद्द भी की जा सकती हैं.

स्वास्थ्य का रखें विशेष ध्यान

चारधाम यात्रा के लिए अच्छी शारीरिक स्थिति जरूरी है. खासकर अगर आपका वजन 80 किलो से अधिक है, तो वजन कम करना जरूरी हो सकता है, क्योंकि अधिक वजन वालों को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है या यात्रा की अनुमति नहीं मिलती.

वीआईपी दर्शन के लिए बुकिंग कराएं

हेलीकॉप्टर सेवा से केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थयात्री विशेष (वीआईपी) दर्शन के लिए पूर्व में बुकिंग कर सकते हैं. इससे उन्हें मंदिर के भीतर लंबे इंतजार से बचने में मदद मिलती है.

पिट्ठू और पालकी की सुविधा

अगर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद आपको मंदिर तक पैदल जाने में दिक्कत होती है तो आप पिट्ठू या पालकी सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सेवाएं वृद्ध यात्रियों और अस्वस्थ लोगों के लिए बहुत सहायक होती हैं.

भोजन व्यवस्था और साथ लाए खाद्य पदार्थ

केदारनाथ में कई स्थानों पर भोजनालय उपलब्ध हैं, लेकिन एहतियातन आप अपने साथ हल्के सूखे खाद्य पदार्थ जैसे कि एनर्जी बार, बिस्किट या ड्राई फ्रूट्स जरूर रखें ताकि यात्रा के दौरान भूख लगने पर सुविधा हो.

कपड़ों का सही चुनाव

हिमालयी क्षेत्र में मौसम अप्रत्याशित होता है. बारिश और ठंड से बचाव के लिए रेनकोट, वॉटरप्रूफ जूते और गर्म कपड़े साथ रखें. ये चीजें आपकी यात्रा को आरामदायक और सुरक्षित बनाएंगी.

calender
02 May 2025, 01:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag