Mahakumbh 2025: महाकुंभ में फिर लगी आग, कई टेंट जलकर हुए खाक, DIG ने दिया यह अपडेट
महाकुंभ में यह आग सेक्टर 19 स्थित उन टेंटों में लगी है, जहां कल्पवासी रहते थे. उनके जाने के बाद से यह टेंट खाली पड़े थे. इन्हीं में से किसी एक टेंट में आग लगी और धीरे-धीरे कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया. वीकेंड होने की वजह से महाकुंभ में आज भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे हैं.

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में एक बार फिर से आग लग गई है. यह आग महाकुंभ के सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए टेंटों में लगी थी. आग ने कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया है. राहत की बात रही है कि घटना में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है. महाकुंभ में अभी भीड़ का आना जारी हैं.
वीकेंड के चलते लाखों लोग महाकुंभ में पहुंचे. सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर रहे हैं. वीकेंड में भीड़ को देखते हुए महाकुंभ को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया हैं. प्रयागराज की सभी सीमाओं पर बाहर से आने वाली वाहनों को रोक दिया गया हैं.
DIG ने क्या कहा?
प्रयागराज मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना पर डीआइजी महाकुंभ वैभव कृष्ण का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, 'आग पूरी तरह से नियंत्रण में है. सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए कुछ पुराने टेंटों में आग लगी है. किसी की जान का नुकसान या कोई घायल नहीं हुआ है.'
7 फरवरी को भी लगी थी आग
महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर 7 फरवरी को आग लगी थी. इस बार हरिहरानंद के टेंट में आग लगी थी. टेंट से ऊंची लपटें उठती हुई दिखाई दीं. हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना का वीडियो भी सामने आया था.
इस दौरान शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर 18 में आग लगी थी. टेंट में आग की लपटें उठती हुई दिखाई दी थीं. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया था. मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.
इससे पहले महाकुंभ मेले में सेक्टर 22 के बाहरी क्षेत्र में चमनगंज चौकी के पास एक टेंट में आग लग गई थी. इसकी चपेट में आकर 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी.पुलिस ने बताया था कि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था.


