शनिवार की शाम इन जगह जरूर जलाएं दीपक, शनिदेव की कृपा से दूर होगी हर परेशानी
शनिवार को दीपक जलाने की परंपरा न केवल धार्मिक है, बल्कि ज्योतिषीय दृष्टि से भी बेहद प्रभावशाली मानी गई है. ऐसा माना जाता है कि शनिवार की शाम को कुछ विशेष स्थानों पर दीपक जलाने से जीवन की परेशानियां दूर होती हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. आइए जानते हैं कि किन शुभ जगहों पर दीपक जलाने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है.

Shanivar Ke Upay: हिंदू धर्म में दीपक जलाना केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करने का माध्यम भी माना गया है. दीपक के प्रकाश से न केवल वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि मन और जीवन में सकारात्मकता भी प्रवेश करती है. विशेष रूप से शनिवार की शाम को दीपक जलाने की परंपरा ज्योतिष शास्त्र में अत्यधिक प्रभावशाली मानी गई है.
शनिवार को सूर्यास्त के समय विशेष चार स्थानों पर दीपक जलाने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं वे चार महत्वपूर्ण स्थान, जहां शनिवार की शाम को दीपक जलाना अत्यंत लाभकारी होता है-
शनिदेव के मंदिर में दीपक जलाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार की शाम को शनिदेव के मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. ध्यान रहे कि दीपक में काले तिल अवश्य डालें. ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और जातक को धन लाभ, दरिद्रता से मुक्ति व जीवन में स्थिरता प्राप्त होती है. साथ ही नकारात्मक शक्तियों से भी सुरक्षा मिलती है.
मुख्य द्वार के दाहिने ओर दीपक
घर के मुख्य द्वार (मेन गेट) के दाहिनी ओर शनिवार की शाम दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना गया है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में समृद्धि आती है. राहु के दुष्प्रभाव कम होते हैं और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.
हनुमान मंदिर में चमेली के तेल का दीपक
शनिवार को हनुमान मंदिर जाकर चमेली के तेल का दीपक जलाना अत्यधिक फलदायी माना जाता है. दीपक जलाने के साथ हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें. इससे हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है और सभी ग्रहों के अशुभ प्रभावों से राहत मिलती है. साथ ही नौकरी व व्यापार में उन्नति होती है.
शमी वृक्ष के नीचे दीपक
शनिवार की शाम को शमी के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाना भी बहुत लाभकारी होता है. यह उपाय शनि दोष को दूर करता है और रुके हुए कार्यों में प्रगति लाता है. साथ ही यह उपाय जीवन में आने वाली मुसीबतों और परेशानियों से मुक्ति दिलाता है.
Disclaimer: ये आर्टिकल धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता है.


