टी20 वर्ल्ड कप से भागे लेकिन भारत में बंदूक चलाने आ रहे हैं बांग्लादेशी खिलाड़ी; क्या है सरकार का प्लान?
टी20 विश्व कप 2026 विवाद के बीच बांग्लादेश ने दोहरा मापदंड अपनाया है. बांग्लादेश सरकार ने निशानेबाजों को भारत भेजने की मंजूरी दे दी है.जबकि क्रिकेट टीम को भारत भेजने से मना कर दिया है.

T20 World Cup 2026: आगामी टी20 विश्व कप 2026 के विवाद के बीच बांग्लादेश ने एक अलग फैसला लिया है. बांग्लादेश सरकार ने निशानेबाजों को भारत भेजने की मंजूरी दे दी है. यह टूर्नामेंट 2 से 14 फरवरी तक दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में होगा. बांग्लादेश सरकार का यह दोहरा रवैया क्रिकेट प्रेमियों को समझ नहीं आ रहा है. हाल ही में बांग्लादेश ने क्रिकेट टीम को भारत आने से रोका था, जिससे बहुत बड़ा विवाद हुआ.
क्या है एशियाई एयर गन चैंपियनशिप?
यह एशियाई राइफल और पिस्टल चैंपियनशिप है, जहां एयर गन इवेंट्स होते हैं. इसमें 17 देशों से 300 से ज्यादा निशानेबाज हिस्सा लेंगे. बांग्लादेश की ओर से सिर्फ दो निशानेबाज जाएंगे-एमडी रोबिउल इस्लाम (10 मीटर एयर राइफल में ओलंपियन) और शाइरा आरेफिन. कोच शर्मिन अख्तर भी साथ होंगी. बांग्लादेश शूटिंग फेडरेशन ने इसकी पुष्टि की है. टीम 31 जनवरी को दिल्ली पहुंच सकती है.
टी20 विश्व कप विवाद
टी20 विश्व कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होगा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सुरक्षा कारणों से भारत में मैच खेलने से इनकार कर दिया. यह विवाद तब शुरू हुआ जब आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने को कहा गया. राजनीतिक तनाव के कारण बीसीबी ने आईसीसी से मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की, लेकिन आईसीसी ने मना कर दिया.
कोई बड़ा सुरक्षा खतरा नहीं मिलने पर बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर स्कॉटलैंड को शामिल किया गया.यह पहली बार है जब बांग्लादेश टी20 विश्व कप से बाहर हुआ है.
दोहरे मापदंड का सवाल
क्रिकेट में सुरक्षा का हवाला देकर भारत न आने का फैसला हुआ, लेकिन शूटिंग टीम को मंजूरी मिल गई. कारण बताया गया कि शूटिंग इंडोर इवेंट है, सुरक्षित जगह पर होगा और भीड़ कम रहेगी. इसलिए कोई बड़ा जोखिम नहीं. इससे बांग्लादेश सरकार के फैसलों पर सवाल उठ रहे हैं.


