IND vs ENG: शुभमन गिल का शतक शानदार, लेकिन बारिश ने बढ़ाई भारत की टेंशन
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में दूसरी पारी में शानदार 161 रन की पारी खेली और इंग्लैंड पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी. भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रन का विशाल लक्ष्य रखा और चौथे दिन स्टंप्स तक तीन विकेट भी झटक लिए.

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है, लेकिन मौसम ने मैच की कहानी को दिलचस्प बना दिया है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने चौथे दिन गगनचुंबी 161 रन ठोककर इतिहास रच दिया, मगर अब आशंका है कि उनका यह कारनामा बेअसर रह जाएगा. क्योंकि बर्मिंघम में आज बारिश की भविष्यवाणी है, जिससे भारत की जीत और गिल के डबल सेंचुरी के मौके पर पानी फिर सकता है.
टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रन का असंभव लक्ष्य रखा है. वहीं चौथे दिन स्टंप तक इंग्लैंड 3 विकेट पर सिर्फ 72 रन बना सका. अब जबकि भारत को जीत के लिए केवल सात विकेट चाहिए, तो मौसम ही सबसे बड़ा विलेन बनता दिख रहा है.
मौसम ने बिगाड़ा समीकरण
एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक बर्मिंघम में आज बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना करीब 60% है. तापमान 20 डिग्री के आस-पास रहेगा. बताया जा रहा है कि दिन में एक घंटे तक तेज़ बारिश हो सकती है, जिससे मैच देर से शुरू हो सकता है या खेल बार-बार रुक सकता है. ऐसे में भारत की रणनीति और गेंदबाज़ों की लय पर असर पड़ सकता है.
शुभमन गिल का शानदार शतक
शुभमन गिल ने इस टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली. यह उनका विदेशी सरज़मीं पर दूसरा शतक है. उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की. हालांकि, गिल डबल सेंचुरी के करीब थे लेकिन कप्तान के फैसले के कारण पारी घोषित कर दी गई.
इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ी, 72 पर गंवाए 3 विकेट
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की हालत नाजुक दिखी. टीम ने 72 रन पर ही अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए थे. अब पूरे पांचवें दिन का खेल बचा है लेकिन मौसम के कारण ओवर्स कट सकते हैं, जिससे भारत को सभी विकेट लेने में चुनौती आ सकती है.
सीरीज में भारत का पलड़ा भारी
यह सीरीज़ का दूसरा टेस्ट है. पहले मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब टीम इंडिया ने इस मुकाबले में वापसी करते हुए दबदबा बना लिया है. इस दौरे में भारतीय बल्लेबाज़ों ने 7 शतक ठोक दिए हैं, जो किसी विदेशी दौरे में एक नया कीर्तिमान है.
क्या इंग्लैंड करेगा मुकाबला या बचाएगा मैच?
कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम की ‘बैजबॉल’ नीति आक्रामक क्रिकेट को बढ़ावा देती है. पर अब बारिश के चलते इंग्लैंड के सामने असली चुनौती है – क्या वे मैच बचाने का प्रयास करेंगे या जीत की ओर बढ़ेंगे? बैजबॉल युग में अब तक सिर्फ एक टेस्ट (एशेज 2023 – ओल्ड ट्रैफर्ड) ड्रॉ रहा है, वह भी बारिश के कारण.