अब हर गोली, हर हत्या बदलाव की पुकार...उद्योगपति की हत्या को लेकर राहुल गांधी ने NDA पर साधा निशाना
पटना में चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने पूरे बिहार को झकझोर दिया है. राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत को लेकर अब विपक्षी नेताओं ने सरकार पर चौतरफा हमला बोल दिया है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इसे लेकर नीतीश कुमार और बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार अब लूट और हत्या के साए में जी रहा है.

पटना में जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. यह वारदात राज्य विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले हुई है और अब इस पर सियासी तूफान खड़ा हो गया है. कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि “बिहार अब लूट, गोलियों और हत्या के साए में जी रहा है.” उन्होंने इसे "क्राइम कैपिटल" कहकर NDA सरकार पर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि "अब समय आ गया है कि बिहार को एक नई दिशा दी जाए. इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है." वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी इस हत्याकांड को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर कड़ा सवाल उठाया और कहा कि जब राजधानी पटना में भी लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो बाकी बिहार का क्या हाल होगा?
पटना के गांधी मैदान में व्यवसायी की सरेआम हत्या
घटना शुक्रवार रात 11:40 बजे की है, जब पटना के गांधी मैदान क्षेत्र में बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका को गोली मार दी. यह पूरी वारदात CCTV में कैद हुई है. चौंकाने वाली बात यह है कि छह साल पहले उनके बेटे गुंजन खेमका, जो कि बीजेपी से भी जुड़े थे, की भी दिनदहाड़े इसी तरह हत्या कर दी गई थी.
बिहार को क्राइम कैपिटल बना दिया – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा है, आज बिहार लूट, गोलियों और हत्या के साये में जी रहा है. अपराध अब सामान्य हो गया है और सरकार पूरी तरह नाकाम है.उन्होंने आगे कहा, 'हर मर्डर, हर डकैती, हर गोली बदलाव की पुकार है. इस बार आपका वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बल्कि बिहार को बचाने का है.'
बिजनेसमैन बिहार छोड़ना चाहते हैं – तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना जैसी जगह पर भी अपराधी निडर हैं और पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के दो घंटे बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. घटना शहर के बीचोबीच हुई और फिर भी पुलिस को दो घंटे लगे. बिजनेसमैन अब बिहार छोड़ना चाहते हैं. तेजस्वी ने आगे कहा कि छह साल पहले इनके बेटे की हत्या हुई थी और आज पिता की भी हत्या कर दी गई. न पहले कोई गिरफ़्तार हुआ, न अब उम्मीद है. तबादले और पोस्टिंग घूस से होते हैं, काम करने वालों को मौके नहीं मिलते. बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है. मुख्यमंत्री तो जैसे होश में ही नहीं हैं, सरकार अफसर चला रहे हैं.
बिहार में अपराध और सियासत का टकराव
इस सनसनीखेज हत्या ने न सिर्फ आम नागरिकों में डर का माहौल पैदा किया है, बल्कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार के प्रति जनता का गुस्सा भी उभरकर सामने आ रहा है. विपक्ष इसे कानून-व्यवस्था की विफलता बताकर NDA को घेरने में जुट गया है, जबकि सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.