Asia Cup 2025 : क्रीज पर टिप्पणी कर रहे थे PAK खिलाड़ी... तिलक वर्मा ने शानदार पारी से दिया मुहंतोड़ जवाब
Tilak Varma Asia Cup 2025 final : एशिया कप 2025 फाइनल में तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 69 रनों की शानदार पारी खेली. विरोधी खिलाड़ियों की टिप्पणियों ने उन्हें प्रेरित किया, जिससे उन्होंने बल्ले से जवाब दिया. शिवम दुबे के साथ अहम साझेदारी ने भारत को जीत दिलाई. देशभक्ति के नारों से प्रेरित तिलक ने इस जीत को देश को समर्पित किया. दुबे ने भी बल्ले और गेंद से महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Tilak Varma Asia Cup 2025 Final : भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने एशिया कप 2025 फाइनल में अपने करियर की बेहतरीन पारियों में से एक खेली, जिसने न केवल टीम को संकट से उबारा बल्कि भारत को खिताबी जीत भी दिलाई. पाकिस्तान के खिलाफ तनावपूर्ण मुकाबले में जब तिलक मैदान पर उतरे, तब विरोधी खिलाड़ियों की ओर से उन पर लगातार मानसिक दबाव डाला गया. पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने तीखी टिप्पणियों और छींटाकशी के जरिए तिलक को उकसाने की कोशिश की, लेकिन युवा बल्लेबाज ने इन सभी को अपने शांत और संयमित रवैये से जवाब दिया.
बल्ले से दिया आलोचकों का जवाब
शिवम दुबे का भी अहम योगदान
हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में शिवम दुबे ने न सिर्फ गेंद से शुरुआत की, बल्कि बल्ले से भी अहम भूमिका निभाई. दुबे ने तेजतर्रार 33 रन बनाए और कहा कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी में बहुत मेहनत की है. उन्होंने बताया कि टीम प्रबंधन का समर्थन और आत्मविश्वास उनके लिए बेहद अहम रहा. दुबे की गेंदबाजी पर पहले सवाल उठते थे, लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपने आलोचकों को गलत साबित किया.
देशभक्ति से भरा माहौल बना प्रेरणा का स्रोत
तिलक वर्मा ने बताया कि स्टेडियम में जब ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों की गूंज सुनाई दी, तो उनके रोंगटे खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि यह माहौल उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है और उन्होंने यह जीत पूरे देश को समर्पित की.


