पृथ्वी शॉ और मुशीर खान के बीच मैदान पर हुई कहासुनी, लाइव मैच में जमकर हुआ बवाल... बैट लेकर मारने दौड़े

Prithvi Shaw vs Mushir Khan Controversy : रणजी ट्रॉफी से पहले अभ्यास मैच में पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 181 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन आउट होने के बाद मुशीर खान और फिर सिद्धेश लाड से उनकी तीखी बहस हो गई, जिसे शांत करने के लिए अंपायर को बीच में आना पड़ा. शॉ पहले भी विवादों में रहे हैं और अब घरेलू क्रिकेट में वापसी की कोशिश कर रहे हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Prithvi Shaw vs Mushir Khan Controversy : रणजी ट्रॉफी 2025 के आगामी सीजन की शुरुआत से पहले ही भारतीय क्रिकेट के चर्चित युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे घरेलू सीजन के लिए महाराष्ट्र और मुंबई के बीच एक तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला गया, जिसमें शॉ ने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की. हालांकि, उनकी इस पारी से ज़्यादा चर्चा उनके मैदान पर हुए झगड़े को लेकर हो रही है.

मैदान पर बढ़ा तनाव, मुशीर खान से भिड़े शॉ

इस अभ्यास मैच में पृथ्वी शॉ 220 गेंदों में 181 रन की लाजवाब पारी खेल रहे थे, लेकिन जब वह मुशीर खान की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री के पास कैच आउट हुए, तो घटनाक्रम ने एक नया मोड़ ले लिया. आउट होते ही शॉ और मुशीर खान (सरफराज खान के भाई) के बीच तीखी बहस देखने को मिली. मुंबई के अन्य खिलाड़ी भी विवाद में कूद पड़े, जिससे मामला और बढ़ गया. अंपायर को बीच में आकर हस्तक्षेप करना पड़ा और दोनों को अलग करना पड़ा.

ड्रेसिंग रूम लौटते समय फिर हुई बहस
पृथ्वी शॉ जब पवेलियन लौट रहे थे, तभी उनकी सिद्धेश लाड से भी बहस हो गई. इस स्थिति में भी अंपायर को शांतिपूर्वक मामला सुलझाने के लिए बीच-बचाव करना पड़ा. मैच का यह तनावपूर्ण माहौल खिलाड़ियों की भावनात्मक स्थिति को दर्शाता है, जो घरेलू क्रिकेट में भी अब आईपीएल स्तर की गर्मजोशी दिखाने लगे हैं.

शानदार फॉर्म लेकिन टीम इंडिया से बाहर
शॉ ने भले ही इस मैच में 181 रनों की पारी खेली हो और अपने बल्ले से 21 चौके व 3 छक्के जमाए हों, लेकिन वह अब भी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू कर चुके शॉ ने टेस्ट करियर की शुरुआत शतक से की थी, लेकिन लगातार अस्थिर फॉर्म और फिटनेस की चिंताओं के चलते वह टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए रखने में असफल रहे.

विवादों से रहा है पुराना नाता
यह पहली बार नहीं है जब पृथ्वी शॉ किसी विवाद में आए हों. कुछ समय पहले एक यूट्यूबर के साथ उनके बीच सार्वजनिक झगड़ा हुआ था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस मामले में पुलिस में शिकायत तक दर्ज की गई थी. इन सब विवादों का उनके करियर पर नकारात्मक असर पड़ा है, और यही कारण रहा कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा.

घरेलू क्रिकेट से वापसी की उम्मीद
शॉ अब रणजी ट्रॉफी और घरेलू क्रिकेट के ज़रिए एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं. हालांकि, यदि उनका ध्यान प्रदर्शन पर कम और विवादों पर अधिक रहेगा, तो वापसी की राह और कठिन हो सकती है.

calender
07 October 2025, 08:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag