score Card

'MLA ऑफिस से चोरी हुए AC,TV और कुर्सियां', BJP के रविंदर सिंह नेगी का मनीष सिसोदिया पर बड़ा आरोप

Delhi Politics: दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच तीखी सियासी जंग छिड़ गई है. भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया और आप कार्यकर्ताओं पर विधायक कार्यालय से सरकारी संपत्ति चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi Politics: दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी (आप) और पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा क्षेत्र के विधायक कार्यालय से सरकारी संपत्ति चोरी कर ली गई है. नेगी का कहना है कि दफ्तर से एयर कंडीशनर (AC), टेलीविजन (TV), कुर्सियां, पंखे और एलईडी समेत तमाम सामान गायब कर दिया गया है.

नेगी ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया और आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही सिसोदिया और उनकी पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया था. वहीं, इस मामले में आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों ने आरोपों को निराधार बताते हुए अपना पक्ष रखा है.

'कार्यालय से लापता हुआ सरकारी सामान'- नेगी 

भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,  "आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया ने चुनाव से पहले ही अपना असली चेहरा दिखा दिया था. विधानसभा कैंप कार्यालय से AC, TV, टेबल, कुर्सी और पंखे जैसे सामान चुराए गए. इनकी भ्रष्टाचार की हदें अब भी पार नहीं हुईं. अब ये अपनी असलियत और चोरी छिपाने की राजनीति में माहिर हो गए हैं. हम जनता के हक की रक्षा करेंगे और ऐसे भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करेंगे."

नेगी ने आरोप लगाया कि सिसोदिया और उनके समर्थक दफ्तर का सारा सामान उठा ले गए हैं. उन्होंने इसे जनता की संपत्ति बताते हुए कहा कि भाजपा ऐसे भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूती से खड़ी है.

PWD अधिकारी और आप कार्यकर्ताओं ने दिया जवाब

इस मामले पर लोक निर्माण विभाग (PWD) के जूनियर इंजीनियर वेद प्रकाश ने बयान दिया कि विधायक कार्यालय को कोई सरकारी सामान नहीं दिया गया था. वहीं, मनीष सिसोदिया के प्रतिनिधि ने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोई सरकारी संपत्ति नहीं हटाई है. उनका दावा है कि उन्होंने सिर्फ अपना निजी सामान लिया था. इसके अलावा, दो एयर कंडीशनर (AC) जो कथित तौर पर गायब बताए जा रहे हैं, वे किराए के थे और उनके असली मालिक उन्हें वापस ले गए.

पटपड़गंज सीट पर भाजपा की जीत

हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के रविंदर सिंह नेगी ने पटपड़गंज सीट पर 28,072 वोटों से जीत हासिल की. उन्हें कुल 70,060 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा 45,928 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. आप ने इस बार पटपड़गंज से नया उम्मीदवार उतारा था, क्योंकि पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनावी मैदान में थे, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

calender
18 February 2025, 05:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag