score Card

बेंगलुरु के 40 प्राइवेट स्कूलों को बम की धमकी, छात्रों की सुरक्षा को लेकर मचा हड़कंप

बेंगलुरु में शुक्रवार सुबह करीब 40 प्राइवेट स्कूलों को एक जैसी बम धमकी भरी ईमेल मिली. मेल स्कूल प्रशासन को भेजी गई, जिसमें TNT विस्फोटक से हमले की बात कही गई थी. पुलिस और बम निरोधक दस्तों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और स्कूल परिसरों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bengaluru schools bomb threat: बेंगलुरु में शुक्रवार सुबह करीब 40 प्राइवेट स्कूलों को एक ही तरह की बम धमकी भरी ईमेल प्राप्त हुई. इन ईमेल्स के चलते पूरे शहर में सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता तेज हो गई है और स्कूल परिसरों में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

राजराजेश्वरी नगर, केंगेरी सहित कई इलाकों के स्कूलों को भेजी गई इन धमकी भरी ईमेल्स ने अभिभावकों और प्रशासन को चिंतित कर दिया है. धमकी के तुरंत बाद बेंगलुरु सिटी पुलिस ने संबंधित स्कूलों में बम निरोधक दस्ते और जांच टीमों को तैनात कर दिया.

ईमेल पर मिली बम की धमकी

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, "बॉम्ब्स इनसाइड द स्कूल" शीर्षक वाली ईमेल roadkill333@atomicmail.io नामक आईडी से भेजी गई थी. इसमें दावा किया गया कि स्कूलों में ट्राइनाइट्रोटोल्यूइन (TNT) विस्फोटक पदार्थ से भरे कई बम लगाए गए हैं.

ईमेल में लिखा था, "विस्फोटकों को बड़ी कुशलता से काले प्लास्टिक बैगों में छिपाया गया है. मैं तुम सब को इस दुनिया से मिटा दूंगा. एक भी जीवित नहीं बचेगा. जब मैं समाचार देखूंगा तो मुझे बहुत हंसी आएगी, क्योंकि मैं देखूंगा कि माता-पिता स्कूल पहुंच रहे हैं और उन्हें अपने बच्चों के ठंडे, क्षत-विक्षत शरीर दिखाई दे रहे हैं."

धमकी में आत्महत्या की बात

ईमेल भेजने वाले ने आगे लिखा, "आप सभी को कष्ट सहना ही चाहिए. मुझे सचमुच अपनी ज़िंदगी से नफ़रत है, खबर आने के बाद मैं आत्महत्या कर लूँगा. मैं अपना गला और कलाई काट लूँगा. मुझे कभी भी सच्ची मदद नहीं मिली, मनोचिकित्सकों, मनोवैज्ञानिकों, किसी ने कभी परवाह नहीं की और न ही कोई कभी परवाह करेगा. आपको बस असहाय और अज्ञानी इंसानों को दवा देने की परवाह है... कृपया इस संदेश की एक प्रति प्रेस/मीडिया को दें."

इस धमकी ने न सिर्फ स्कूल प्रशासन और छात्रों को डराया बल्कि समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं. ईमेल में आत्महत्या की मंशा और सामाजिक उपेक्षा का उल्लेख किया गया है, जिससे यह आशंका भी जताई जा रही है कि यह किसी मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की हरकत हो सकती है.

बेंगलुरु पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस ने सभी संबंधित स्कूलों में बम निरोधक दस्ते तैनात कर दिए हैं और छात्रों व स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जांच एजेंसियां धमकी भरे ईमेल की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से तकनीकी छानबीन में जुट गई हैं.

बेंगलुरु सिटी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. सभी स्कूलों की तलाशी ली जा रही है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमारी टीमें तैयार हैं."

अभिभावकों में डर का माहौल

इस धमकी के बाद से शहर में दहशत का माहौल है और कई स्कूलों ने ऐहतियातन छुट्टी की घोषणा कर दी है. अभिभावक भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. कुछ जगहों पर अभिभावकों की भीड़ स्कूल गेट के बाहर जमा हो गई है.

calender
18 July 2025, 10:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag