score Card

आगरा से सामने आया अतुल सुभाष जैसा केस, IT मैनेजर ने पत्नी पर आरोप लगाकर कर लिया सुसाइड

फिर एक आईटी कंपनी के मैनेजर ने पत्नी से तंग आकर सुसाइड किया है. यह मामला यूपी के आगरा का बताया जा रहा है. अब आईटी कंपनी के जिस मैनेजर ने आत्महत्या की है उसका नाम मानव शर्मा बताया जा रहा है. पीड़ित ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसके आधार पर मृतक के पिता ने पुलिस को शिकाय भी दी. पुलिस जांच में अभी तक किसी भी गिरफ्तार नहीं हो पाई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक और अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया है. यहां एक आईटी कंपनी के मैनेजर ने पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर मौत को गले लगा लिया. मृतक की पहचान मानव शर्मा के रूप में हुई है. मानव ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें वह रोते हुए और गले में फंदा डालकर वीडियो बना रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मानव शर्मा ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अफेयर चल रहा था. 

पीड़ित के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस घटना को बेंगलुरू में हुए अतुष सुभाष के मामले के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.आपको बता दें कि मानव शर्मा 24 फरवरी को अपने घर में फांसी के फंदे पर लटके पाए गए थे.

आरोप लगाने वाला कोई पुरुष नहीं बचेगा

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि मानव अपने गले में फंदा डाले हुए रोता नजर आ रहा था और अधिकारियों से पुरुषों के बारे में सोचने की गुहार लगा रहा था. उसने यह भी चेतावनी दी कि अगर कानून पुरुषों की रक्षा नहीं करता है, तो 'आरोप लगाने के लिए कोई भी पुरुष नहीं बचेगा.' वीडियो के अंत में उन्होंने कहा कि मेरी मौत के बाद मेरे माता-पिता को मत छूना. शर्मा ने अपनी कलाई पर कट के निशान दिखाते हुए यह भी खुलासा किया कि उन्होंने पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था. घटना के बाद शर्मा के पिता ने सदर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और अपने बेटे की मौत के लिए अपनी बहू को जिम्मेदार ठहराया.

पत्नी ने आरोपों से किया इनकार

मानव शर्मा की पत्नी ने सभी आरोपों से इनकार किया और आरोप लगाया कि उनके पति शराब की लत से जूझ रहे थे और इससे पहले भी कई बार खुद को नुकसान पहुंचा चुके थे. उसने कहा कि वह बहुत ज्यादा शराब पीता था और कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका था. मैंने उसे तीन बार बचाया. शराब पीने के बाद उसने मेरे साथ मारपीट भी की. मैंने अपने ससुराल वालों को कई बार बताया, लेकिन उन्होंने मेरी बात अनसुनी कर दी." बेवफाई के आरोपों के बारे में उन्होंने कहा कि ये सब हमारी शादी से पहले की बात है. शादी के बाद कुछ नहीं हुआ.

आर्मी हॉस्पिटल से मिली सूचना- पुलिस

आगरा के एसपी ने बताया कि इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. एएसपी विनायक गोपाल ने बताया कि हमें आगरा के आर्मी हॉस्पिटल से सूचना मिली कि मानव नाम के एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया है. बाद में पता चला कि उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. 

फोन में मिला था वीडियो

पुलिस अधिकारी ने बताया कि काफी प्रयासों के बाद पीड़िता का पोस्टमार्टम कराया गया. उन्होंने बताया कि उसका मोबाइल फोन लॉक था, लेकिन उसकी बहन को पासवर्ड पता था. जब फोन अनलॉक हुआ, तो एक वीडियो बरामद हुआ. वीडियो से पता चला कि उसका अपनी पत्नी के साथ तनावपूर्ण रिश्ता था, जिसके कारण उसने अपनी जान दे दी. इस मामले की तुलना बेंगलुरू में हुई एक हालिया घटना से की जा रही है, जहां एक आईटी इंजीनियर ने इसी तरह की परिस्थितियों के चलते आत्महत्या कर ली थी.

calender
28 February 2025, 12:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag