score Card

आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा, समर्थकों ने जेल के बाहर किया स्वागत... देखें Video

Azam Khan released from jail: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हो गए. जेल से निकलते ही वे सीधे अपने गांव रामपुर के लिए रवाना हुए. उनके स्वागत के लिए समर्थकों का बड़ा हुजूम जमा था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Azam Khan released from jail: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा हुए. सीतापुर जेल से आजम खान का बाहर निकलना उनके समर्थकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी बन गया. जेल से निकलते ही वे सीधे अपने गांव रामपुर के लिए रवाना हुए.

जेल से बाहर निकलते समय आजम खान ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया, बस मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए. सफेद रंग की गाड़ी में बैठकर जेल से निकलते ही उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में समर्थक और पार्टी पदाधिकारी जमा हो गए थे.

23 महीने बाद रिहा हुए आजम खान

आजम खान को बेटे के दो जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में सीतापुर जेल में रखा गया था. उनकी रिहाई मंगलवार को हुई. रिहाई से पहले उनके बेटे अदीब आजम के साथ अन्य कई वरिष्ठ सपा पदाधिकारी जेल पहुंचे.

हालांकि आजम खान की रिहाई सुबह 9 बजे निर्धारित थी, लेकिन कोर्ट में एक मामूली अड़चन के कारण इसे थोड़ी देर के लिए टाल दिया गया. बताया गया कि उन्हें जमानत मिलने के बाद भी कुछ जुर्माने का भुगतान नहीं किया गया था. इसमें दो मामलों में क्रमशः 3000 और 5000 रुपए का जुर्माना शामिल था.

समर्थकों का उत्साह और स्वागत

जेल के बाहर समर्थकों ने आजम खान का जोरदार स्वागत किया. कई वाहनों का काफिला उनके स्वागत के लिए पहुंचा, जिससे ट्रैफिक बाधित हो गया. पुलिस ने रोकथाम के लिए कड़ी तैयारी की थी और BNSS की धारा 163 के तहत क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगाई गई थी. बावजूद इसके, बड़ी संख्या में समर्थक जेल के पास इकट्ठा हो गए.

मुरादाबाद की सांसद रुचिवीरा भी आजम खान से मिलने जेल पहुंचीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें अनुमति नहीं दी. इसके बाद आजम खान करीब 10 गाड़ियों के काफिले के साथ रामपुर के लिए रवाना हुए.

राजनीतिक भविष्य और संभावित चाल

आजम खान की रिहाई के बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा का हाथ छोड़कर आजम खान बसपा में शामिल हो सकते हैं. बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने इस पर कहा कि आजम खान का पार्टी में स्वागत है.

रिहाई में क्यों हुई देरी

जेल प्रशासन के अनुसार, रिहाई के दिन सुबह ही कुछ कानूनी जटिलताएं सामने आईं. रामपुर कोर्ट में लंबित एक मामले में जुर्माना जमा नहीं होने के कारण रिहाई में देरी हुई. जुर्माना जमा होने की पुष्टि के बाद ही जेल प्रशासन ने उनकी रिहाई की प्रक्रिया पूरी की.

calender
23 September 2025, 12:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag