UP News: देवरिया में बुर्का पहनकर लड़की से मिलने आया युवक पकड़ाया, शक होने पर लोगों ने उठाया पर्दा
UP News: देवरिया के चोरखरी चौराहे पर एक ऐसा घटना हुआ कि लोग देखते ही रह गए. एक बुर्का पहने लड़की जैसी दिखने वाली शख्सियत जिसका पुरा हाव-भाव संदिग्ध सा था. आसपास के लोग शक के साथ उसके पास गए और बात शुरू की. लेकिन जैसे ही उसकी आवाज सुनाई दी, सबके कान खड़े हो गए. शक गहराया, और जब बुर्का हटाया गया तो सबके होश उड़ गए वह कोई लड़की नहीं बल्कि सुहेल नाम का एक युवक था.

UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के चोरखरी चौराहे पर सोमवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है बुर्का पहनकर खड़ा एक व्यक्ति लोगों को पहले एक मुस्लिम महिला लगा, लेकिन उसकी चाल-ढाल और हाव-भाव से शक हुआ. जब कुछ स्थानीय युवकों ने पास जाकर उससे सवाल-जवाब किए, तो उसकी सच्चाई सामने आ गई. बुर्के के अंदर से एक युवक निकला, जिसने खुद को सुहेल बताया और स्वीकार किया कि वह एक हिन्दू लड़की से मिलने आया था. घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने भेजा है जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
उत्तर प्रदेश, देवरिया:
मोहम्मद सुहेल बुर्का पहनकर एक हिंदू लड़की से मिलने आया।
स्थानीय लोगों ने शक होने पर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह लव जिहाद के लिए अपनी पहचान छिपाकर आया था। pic.twitter.com/jI4SFZubVn— Ocean Jain (@ocjain4) September 23, 2025
क्या है पुरा मामला?
पुलिस पूछताछ में युवक सुहेल ने स्वीकार किया कि वह बुर्का पहनकर एक हिन्दू लड़की से मिलने आया था जो उसके साथ पढ़ाई करती है. उसने बताया कि उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए यह रास्ता अपनाया, ताकि कोई उसे पहचान न सके. यह पूरी योजना उसकी तरफ से बनाई गई थी और उसका मकसद केवल लड़की से मुलाकात करना था.
लोगों में आक्रोश, लव जिहाद का आरोप
जैसे ही युवक की सच्चाई सामने आई, मौके पर मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कई लोगों ने इस घटना को 'लव जिहाद' से जोड़ते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की. भीड़ को शांत करने के लिए स्थानीय थाना प्रभारी रणजीत सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर थाने ले गए. थानेदार ने बताया कि युवक पुलिस कस्टडी में है. अभी तक लड़की पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का एक वीडियो किसी स्थानीय युवक ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया जो थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप ग्रुपों में वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है. यूजर्स इसे लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ ने इसे गंभीर साजिश बताया.
चोरखरी और आसपास के गांवों में यह घटना अब चर्चा का मुख्य विषय बन गई है. चाय की दुकानों से लेकर नुक्कड़ों तक, लोग इस मुद्दे पर बहस कर रहे हैं. युवाओं में खासा गुस्सा देखा जा रहा है जबकि बुजुर्ग संयम बरतने और पुलिस जांच पर भरोसा रखने की सलाह दे रहे हैं. एक स्थानीय निवासी ने कहा कि अगर युवक समय रहते न पकड़ा जाता तो इसके अंजाम का अंदाजा लगाना मुश्किल था.
लड़की और उसके परिवार
फिलहाल लड़की या उसके परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस का कहना है कि जब तक शिकायत नहीं आती, वे कानूनी तौर पर केवल पूछताछ कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार यदि लड़की पक्ष शिकायत करता है तो युवक पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जा सकता है.
पुलिस जांच
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़की और युवक के बीच जान-पहचान कितनी पुरानी है. क्या दोनों पहले भी मिलते रहे हैं या यह पहली बार की कोशिश थी? साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि बुर्का पहनने की योजना सिर्फ युवक की थी या इसमें और भी कोई शामिल था.


