Gorakhpur News: मस्जिद की दीवार पर 'I Love Mohammed' का पोस्टर लगने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक मस्जिद की दीवार पर 'I Love Mohammed' लिखा पोस्टर चस्पा होने से इलाके में हलचल मच गई. इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच तनाव पैदा कर दिया. तुरंत पुलिस ने पोस्टर को हटाकर माहौल शांत किया और अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की गहन जांच का वादा किया है और दोषियों को जल्द पकड़ने की बात कही है. साथ ही उन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की दिली अपील की है.

Gorakhpur News: गोरखपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित छोटे काजीपुर इलाके में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मस्जिद की दीवार पर भड़काऊ नारे वाला पोस्टर चिपका मिला. पोस्टर में 'आई लव मोहम्मद के साथ उकसाने वाली बातें लिखी थीं जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई. नमाज के लिए पहुंचे लोगों ने जैसे ही इसे देखा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर को तत्काल हटवाया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि यह माहौल बिगाड़ने की साजिश हो सकती है और पोस्टर लगाने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इससे पहले चिलुआताल क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आ चुका है.
क्या था पोस्टर में लिखा?
पोस्टर हरे रंग का था और उस पर बड़े अक्षरों में 'आई लव मोहम्मद' लिखा गया था. इसके नीचे एक वाक्य लिखा था- 'मोहम्मद के लिए खून का कतरा बहाएंगे, मौका पड़ा तो सिर कटाएंगे... इस तरह की भाषा को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
नमाज के लिए सुबह मस्जिद में पहुंचे लोगों में से कुछ युवकों की नजर इस पोस्टर पर पड़ी. देखते ही देखते बात पूरे मोहल्ले में फैल गई और लोग मस्जिद के बाहर इकट्ठा होने लगे. एक युवक ने पोस्टर का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर दिया, जिससे मामला और तेज हो गया.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और खुफिया एजेंसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मस्जिद प्रबंधन से पूछताछ की गई, लेकिन किसी को इस पोस्टर के बारे में जानकारी नहीं थी. पुलिस ने पोस्टर को हटा दिया. एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पोस्टर किसने लगाया, इसकी जांच की जा रही है. जो भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
CCTV फुटेज से तलाश जारी
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि पोस्टर चिपकाने वाले शख्स की पहचान की जा सके. अधिकारियों का कहना है कि किसी भी कीमत पर शहर का अमन-चैन बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
इसी सप्ताह सोमवार को चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर एक में एक दुकान के ऊपर भी एक भड़काऊ बैनर मिला था जिसमें लिखा था 'हिसाब में रहो साहब, हम सब्र में हैं, कब्र में नहीं.' उस घटना में भी भीड़ जुट गई थी और पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया था.


