हरियाणा में गुरु पूर्णिमा पर गुरु की हत्या...बाल कटवाने को लेकर हुई कहासुनी, छात्रों ने प्रिंसिपल की चाकुओं से गोदकर की हत्या
हरियाणा के हिसार में गुरु पूर्णिमा के दिन स्कूल प्रिंसिपल जगबीर सिंह की दो नाबालिग छात्रों ने चाकू से हत्या कर दी. अनुशासन को लेकर हुई बहस के बाद हमला किया गया. घटना सीसीटीवी में कैद हुई और पुलिस जांच जारी है. समाज में गिरते नैतिक मूल्यों पर यह एक गंभीर सवाल उठाती है.

हरियाणा के हिसार जिले के बास बादशाहपुर गांव स्थित करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरु पूर्णिमा के दिन एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. स्कूल के प्रिंसिपल जगबीर सिंह (50 वर्ष) की दो नाबालिग छात्रों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. यह घटना उस समय हुई जब छात्रों को अनुशासन के पालन के लिए समझाया गया था.
बाल कटवाने लेकर हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, कक्षा 12 के दोनों छात्रों को प्रिंसिपल ने बालों की लंबाई कम करने, स्कूल ड्रेस सही ढंग से पहनने और अनुशासन में रहने के लिए कई बार चेतावनी दी थी. इससे दोनों छात्र नाराज़ हो गए और उन्होंने अपने पास छिपाकर रखा तह करने वाला चाकू निकाला और प्रिंसिपल पर लगातार वार किए.
घटनास्थल पर ही हुई मौत
यह हमला सुबह करीब 10:30 बजे हुआ. चोटें इतनी गंभीर थीं कि प्रिंसिपल जगबीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और बच्चों में दहशत फैल गई. स्कूल स्टाफ ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा दृश्य
स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है. वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि दोनों आरोपी छात्र वारदात को अंजाम देने के बाद स्कूल से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनमें से एक को हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू फेंकते हुए भी देखा गया. इसके बाद स्कूल कर्मचारी प्रिंसिपल को एक कार में अस्पताल ले जाते दिख रहे हैं.
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि दोनों आरोपी छात्र नाबालिग हैं और अब तक हिरासत में नहीं लिए गए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. हत्या की पक्की वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद किया जाएगा.
गुरु पूर्णिमा पर गुरु की हत्या
गुरु पूर्णिमा जैसे पवित्र दिन पर एक शिक्षक की हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया है. यह दिन जहां शिक्षक और गुरु के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए जाना जाता है, वहीं एक शिक्षक की ऐसी निर्मम हत्या ने समाज को झकझोर दिया है.


